अमृतसर| अमनदीप ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स और उसके साझेदार उजाला सिग्नस ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर अपने डॉक्टरों को सम्मानित किया। यह आयोजन 1 जुलाई को भारत के प्रसिद्ध डॉक्टर डॉ. बीसी रॉय की याद में किया गया। इस मौके पर ग्रुप से जुड़े सभी डॉक्टरों के परिवारों को गिफ्ट हैम्पर्स दिए गए। अमनदीप अस्पताल के चीफ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि हमारे डॉक्टरों ने अपने क्षेत्रों में नवाचार किए हैं। इससे उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। हम उनके प्रयासों के लिए आभारी हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। अमनदीप ग्रुप की निदेशक डॉ. अमनदीप कौर ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर में सभी डॉक्टरों को नमन करती हूं। उनका समर्पण, करुणा और मेहनत हमारी स्वास्थ्य सेवा की असली ताकत है। वे हर दिन अनगिनत जिंदगियां बचाते हैं। सबसे कठिन समय में भी गरिमा और देखभाल के साथ मरीजों की सेवा करते हैं।
डॉक्टर-डे पर अमनदीप ग्रुप और उजाला सिग्नस ने डॉक्टरों को किया सम्मानित
2