डॉक्टर समझकर शादी की वो 8वीं पास निकला:राजस्थान की महिला ने शादी के 15 साल बाद हरियाणा के पति पर केस दर्ज करवाया

by Carbonmedia
()

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भादरा की रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। महिला ने पति पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि शादी के समय बताया गया कि लड़का डॉक्टर है और उनके 12 किले जमीन हिस्से आती है। इस कारण मेरे माता-पिता ने मेरी शादी आदमपुर के घुड़साल निवासी विकास से कर दी। महिला ने बताया कि शादी के बाद धीरे-धीरे सारी सच्चाई पता चल गई। महिला ने बताया कि सच्चाई सामने आने पर उसका पति नशा करके उसके साथ मारपीट करने लगा। वह शादी निभाने और परिवार के कहने पर साथ रही। इस शादी से उसके दो बेटे हुए। बड़ा बेटा 13 साल का है और छोटा बेटा करीब 10 साल का है। महिला ने बताया कि उसका पति एक फर्जी डॉक्टर है और उसके परिजन लालची है। वह शादी के बाद से ही दहेज लाने के लिए तंग करने लगे। महिला ने बताया कि वह घर बसाने के लिए अलग-अलग जगह रही मगर पति के नशा करने की आदत से वह कहीं रह नहीं पाई उसका काम चलने से पहले ही बंद हो जाता था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति पर दहेज के लिए मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना देना, मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। जानिए महिला ने अपनी शिकायत में क्या-क्या कहा…
1. 15 साल पहले मेरी शादी हुई थी : महिला ने बताया कि उसकी शादी 28 मई 2010 को हुई थी। शादी में मेरे माता-पिता ने अपनी हैसियत से बढ़चढ़ कर सामान दिया था जिसे मेरे पिता ने मेरे ससुर को स्त्रीधन के रूप में सौंप दिया था। शादी से पहले ससुरालवालों ने मोटरसाइकिल मांगा था और कहा कि हमारा लड़का डॉक्टर है और उसके 12 किले जमीन आती है। जिसका हमें बाद में पता चला कि उन्होने मेरे साथ धोखा किया था। वह तो 8वीं पास भी नहीं है और हर प्रकार का नशा करता है। इस शादी से हमें दो लड़के हैं। 2. शादी के बाद ही मारपीट शुरू कर दी : महिला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही मेरा पति नशे में मेरे साथ मार पिटाई करता, गाली गलौच करता था और कहता था कि तेरे घरवालों ने मोटरसाइकिल नहीं दी, मै तो डॉक्टर हूं। मगर वह फर्जी डॉक्टर बनकर काम करता था। शादी के बाद मेरे व मेरे पति के झगड़ों की आड़ में मेरे ससुर ने मुझ पर बुरी नीयत रखनी शुरू कर दी। मैंने अपने पति को बताने की कोशिश की तो उन्होंने अपने चाचा से कहा। चाचा ने मुझे बुलाया कहा कि 6 महीने रुक जा और मायके में कुछ मत बताना हमारी बदनामी होगी तुम्हारा अलग से रहने का इंतजाम कर देंगे। 3. 2011 और 2016 में दो बेटे हुए : महिला ने बताया कि साल 2011 में मेरा लड़का पैदा हुआ तब मेरे घरवालों ने मोटरसाइकिल नकद खरीदकर मेरे पति के नाम पर लेकर दिया था लेकिन 2013 तक यही सब चलता रहा। इस बात से परेशान होकर मैंने परिवार को कहा तो उन्होंने भादरा में रहने का इंतजाम करवा दिया। वहां वह डॉक्टरी का काम करता था, लेकिन उसकी नशे की लत ने वहां का काम भी बंद करवा दिया। उसके बाद साल 2015 में वह गुरुग्राम चला गया जिस कारण मुझे अपने ससुराल में से वापस आना पड़ा। इसके बाद 2016 में मेरा छोटा बेटा पैदा हुआ। 4. ससुराल वाले लेने आए दोबारा घर बसाया : महिला ने बताया कि मैं परेशान होकर अपने परिवार को बुलाया वे मुझे लेकर चले गए। इसके बाद ससुरालवाले दोबारा मेरे घर आए और अपनी जिम्मेदारी पर मुझे साथ ले गए। अगस्त 2018 में मैं अपने ससुराल घुड़साल गांव में किराए के मकानों में रही। साल 2022 में सभी जिम्मेवार लोगों ने मिलकर मेरे ससुर व मेरे पिता दोनों ने 5-6 लाख रुपए लगाकर घुड़साल गांव में एक मकान बनवा कर दिया जिसमें अप्रैल 2022 से हम रहने लग गए। 5. नए घर में भी मारपीट करने लगा : महिला ने बताया कि नए घर में भी पति विकास आए दिन गाली गलौच, मारपीट शुरू हो गई और किसी न किसी बात पर उसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला ने बताया कि 12 जुलाई 2023 को उसने मुझे मारा और कहा कि अगर तेरे परिवार को बुलाया तो सभी को जान से मार दूंगा तो पड़ोसन ने मुझे बचाया। मैंने अपने परिवार को बुलाया तो मेरा पति विकास घर छोड़कर भाग गया और हमारा फोन केवल 2 बार उठाया और उसके बाद फोन बंद कर लिया, ना ही वापस आया तब मेरे पिता मुझे अपने साथ ले गए। तब से आज तक किसी भी परिवार वालों ने हमारी खैर खबर नाली और ना ही फोन उठाए ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment