कपिल कुमार | जालंधर डॉग पॉन्ड में 49 लाख रुपए से कुत्ते को रखने के लिए पांच नए कैनाल बनेंगे। इसके लिए निगम ने टेंडर लगा दिया है और एक हफ्ते में वर्क ऑर्डर जारी होगा। नए कैनाल बनाने से कुत्ते की नसबंदी का काम भी दो गुना हो जाएगा। फिलहाल अभी प्रतिदिन 30 कुत्तों की नसबंदी हो रही है, कैनाल बनने पर इसकी गिनती प्रति दिन 60 पर पहुंच जाएगी। नंगल शामा में निगम का डॉग पॉन्ड बना है। यहां कुत्तों की नसबंदी का काम कॉन्ट्रेक्ट पर दिया गया है। टीम सुबह 5 बजे कुत्ते पकड़ने निकलती है। इसके लिए निगम के कंट्रोल रूम पर आनी वाली शिकायतों को वरीयता दी जाती है। टीम पिंजरे वाली गाड़ी में कुत्ते लेकर आती है। पॉन्ड में जगह कम होने के कारण नसबंदी कर इन्हें छोड़ दिया जाता है। पॉन्ड में पांच बड़े तो 15 छोटे कैनाल हैं। बीते दिनों सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू भी पॉन्ड पर पहुंचे थे। उन्होंने कैनाल में जगह की कमी होने की शिकायत की थी। इस पर बिट्टू ने एस्टिमेट बनाकर देने के आदेश दिए थे। इस संबंध में एसडीओ धीरज सहोता ने कहा कि डॉग पॉन्ड में 49 लाख रुपए से नए कैनाल बनाने का काम होगा। वैसे भी मानसून के महीने में कुत्तों के काटने के केस बढ़ जाते हैं। शहर की सभी प्रमुख चौराहों से लगती लिंक रोड्स पर दिन-रात कुत्ते घूमते हैं जिससे हादसे होन का खतरा भी बना रहता है।
डॉग पॉन्ड में 5 नए कैनाल बनेंगे, डबल होगी नसबंदी
1