डॉलर एक्सचेंज के नाम पर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, बांग्लादेशी मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

दिल्ली के द्वारका जिले के बिंदापुर इलाके में डॉलर एक्सचेंज के नाम पर एक महिला से 3 लाख रुपये की ठगी के सनसनीखेज मामले का खुलासा द्वारका पुलिस ने कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने बांग्लादेशी मास्टरमाइंड समेत कुल तीन ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बांग्लादेश के रहने वाले रोबिल शेख और दिल्ली के अजरुद्दीन एवं पुनीत शर्मा के रूप में हुई है. 
ये दिल्ली में वेस्ट सागरपुर, डाबड़ी और कृष्णा नगर में रहते हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने 13 कीपैड मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड (1 बांग्लादेशी सिम समेत), 10,000 रुपये कैश, 45 अमेरिकी डॉलर और अखबार की नकली गड्डी जिसका उपयोग डॉलर पैकेज दिखाने के लिए किया जाता था, बरामद किया गया है.
महिला से तीन लाख की ठगी
डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक, शालीमार बाग की महिला शिकायतकर्ता संजना ने बिंदापुर पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 4 जून को कुछ लोग डॉलर बदलवाने के बहाने उसके पास आए और एक पैकेट थमा कर फरार हो गए. जब पैकेट खोला गया, तो उसमें केवल अखबार की गड्डियां थीं. इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
क्रैक टीम ने दिखाई तेजी, 250 सीसीटीवी फुटेज से निकाले सुराग
मामले में बिंदापुर थाने की क्रैक टीम ने एसीपी डाबड़ी राजकुमार और एसएचओ इंस्पेक्टर दर्शन लाल के नेतृत्व में जांच शुरू की. तकनीकी और मैनुअल सर्विलांस के जरिए टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाके की लगभग 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाली. मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया.
गीता कॉलोनी से दो आरोपी धराए, पूछताछ में खुला राज
आखिरकार पुलिस के हाथ सुराग लगा और जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि दो संदिग्ध गीता कॉलोनी में मौजूद हैं. टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए अज़रुद्दीन (29 वर्ष) और पुनीत शर्मा (31 वर्ष) को दबोच लिया. पूछताछ में दोनों ने ठगी की वारदात में अपनी संलिप्तता को स्वीकारा. उन्होंने खुलासा किया कि इस ठगी में उनके साथ एक और साथी रोबिल शेख भी शामिल था, जो पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है.
बांग्लादेशी मास्टरमाइंड निकला गिरोह का सरगना
उनकी निशानदेही पर टीम ने रोबिल शेख को भी गिरफ्तार कर लिया. वह मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है और दिल्ली के वेस्ट सागरपुर में रह रहा था. वह पहले भी दो बार धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है. इस गिरोह का नेतृत्व वही कर रहा था और वही योजना बनाता था.
आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धराओं फॉरेनर्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश और अन्य मामलों की कड़ियाँ जोड़ने में लगी है. आगे की जांच जारी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ‘शिमला’ के बढ़े भाव, आसमान छू रही सब्जियों की कीमतें, जानें क्यों और कैसे बढ़े दाम?
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment