रेवाड़ी में राव इंद्रजीत की बेटी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव बोली कि कुछ लोग कह रहे हैं कि आरती राव हवा बनाने की बात कर रही हैं। अरे दक्षिणी हरियाणा ने हवा नहीं बनाई तो किसने बनाई। इसके बाद लोगों से भी पूछा कि सहमत हो या नहीं। बिल्कुल दक्षिणी हरियाणा ने बनाई वो हवा, जो पूर हरियाणा में फैली। ओर आज तीसरी बार लगातार हरियाणा में भाजपा की सरकार है और सैनी जी दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और मैं पहली बार विधानसभा गई। आरती राव के बयान को पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- गजब !! अहीरवाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य विपक्षी दल से मिलकर चुनाव लड़ने वाले भी पार्टी की हवा बनाने का दावा कर रहे हैं। आरती राव के बयान को डॉक्टर अभय यादव की पोस्ट के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। आरती ने बताया राव का कद
रेवाड़ी के बावल में कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि राव इंद्रजीत 6 बार के सांसद हैं, हरियाणा में उनके अलावा कोई नहीं है। दक्षिणी हरियाणा के लोगों की ही देन है। 2024 में 2 बड़े पड़ाव थे, जो आप लोगों के कारण पूरे हुए हैं। आरती ने इशारों में बताया कि राव के कद को कोई दूसरा नेता हरियाणा में नहीं है। रेवाड़ी वालों का जीत में योगदान आरती राव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं चाहे इलेक्शन महेंद्रगढ़ से लड़ी लेकिन इसमें रेवाड़ी वालों का योगदान कम नहीं है। अगर आपका प्यार, स्नेह, आशीर्वाद नहीं होता तो मैं इलेक्शन कभी नहीं जीत पाती। यहां के लोगों ने भी वहां जाकर इलेक्शन संभाला है और मेरे लिए वोट मांगे हैं।
सभी के काम होंगे, एक जगह पत्र देना चुनाव के बाद मुझे मंत्रालय मिला है। आप लोग अपने काम के लिए राव इंद्रजीत सिंह या मेरे कार्यालय में अपनी समस्या का पत्र दे सकते हैं। एक जगह पर ही पत्र देने पर सभी के काम होंगे, सभी जगह पत्र देने की जरूरत नहीं है। क्षेत्र के लोगों को काम के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।
डॉ. अभय यादव पर राव इंद्रजीत की बेटी का पलटवार:दक्षिणी हरियाणा ने नहीं तो किसने हवा बनाई, यहां की हवा हरियाणा में फैली
2