हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार में एक स्कॉर्पियों से सप्ताह में एक बार ड्यूटी पर आने वाले बेलदार को सस्पेंड कर दिया है। बेलदार किसी पूर्व मंत्री की सिफारिश से अपनी हाजिरी पूरी करवाता था। शनिवार को हिसार के गांव तलवंडी बादशाहपुर के जलघर का औचक निरीक्षण किया तब यह मामला पकड़ में आया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वहां तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एक कर्मचारी लंबे समय से छुट्टी पर है। जब हाजिरी रजिस्ट्रर चेक किया तो उसमें अटेंडेंस भरने का कॉलम छोड़ा हुआ था। इसके बाद समय ड्यूटी से गैरमौजूद मिले बेलदार बलवंत को निलंबित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को भी लगाई फटकार
इसके बाद मंत्री ने अपने फोन से अधिकारियों को फोन मिलाया और कहा कि एक कर्मचारी लंबे समय से छुट्टी पर रहता है और आप लोगों को पता ही नहीं। मंत्री ने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि बेलदार सरकारी नौकरी के पूरे मजे ले रहा है। हफ्ते में एक दिन चश्मा लगाकर स्कॉर्पियों गाड़ी में आता है और पूरे हफ्ते ही अटेंडेंस लगाकर चला जाता है।
ड्यूटी पर स्कॉर्पियो से आने वाला बेलदार सस्पेंड:सप्ताह में एक बार आकर सिफारिश से हाजिरी लगवाता था, मंत्री गंगवा ने की कार्रवाई
9