भास्कर न्यूज| लुधियाना सड़क हादसों पर लगाम लगाने और नशे में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शहर के चारों ट्रैफिक जोनों में रात के समय विशेष नाके लगाकर ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर सख्ती दिखाई गई। इस अभियान में पुलिस ने 18 चालान काटे और सख्त चेतावनी दी कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मालकोटला रोड पर ट्रैफिक जोन इंचार्ज बिबल पाल कौर की अगुवाई में लगाए गए नाके पर कार और ट्रक चालकों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई। इस दौरान 10 ऐसे चालकों को पकड़ा गया जो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। बिबल पाल ने कहा कि नशे में वाहन चलाना न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति के लिए खतरा है। इसी तरह ट्रैफिक जोन-4 के इंचार्ज रेशम सिंह ने रेलवे स्टेशन रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। वहां 8 वाहन चालकों के चालान काटे गए जो नशे की हालत में ड्राइविंग कर रहे थे। रेशम सिंह ने कहा कि सड़कों पर खड़े होकर या वाहन में शराब पीने वालों को भी नहीं छोड़ा जाएगा। ट्रैफिक एडीसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल ने कहा कि शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर या गाड़ी के अंदर बैठकर शराब पीने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की कि नशे में गाड़ी चलाने से परहेज करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर दूसरों के जीवन की रक्षा करें।
ड्रिंक एंड ड्राइव पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, 18 चालान काटे
0