ड्रीम-11 ने टीम इंडिया की लीड स्पॉन्सरशिप छोड़ी:अमेरिकी टैरिफ का भारत की अर्थव्यवस्था पर मामूली असर होगा; चांदी ₹1.16 लाख प्रतिकिलो हुई

by Carbonmedia
()

कल की बड़ी खबर ड्रीम11 से जुड़ी रहीं। एशिया कप 2025 से पहले ड्रीम-11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया है। BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सोमवार (25 अगस्त) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने वाला बिल पास हो गया है। लिहाजा BCCI और ड्रीम-11 अब साथ नहीं रहेंगे। वहीं ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ का भारत की अर्थव्यवस्था पर मामूली असर होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसे आखिर में कम भी किया जा सकता है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. ड्रीम-11 ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप छोड़ी:₹358 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा; BCCI बोला- अब किसी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के साथ नहीं जुड़ेंगे एशिया कप 2025 से पहले ड्रीम-11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया है। BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सोमवार (25 अगस्त) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने वाला बिल पास हो गया है। लिहाजा BCCI और ड्रीम-11 अब साथ नहीं रहेंगे। BCCI भविष्य में ऐसी किसी भी (ऑनलाइन गेमिंग) कंपनी के साथ नहीं जुड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. चांदी ₹1.16 लाख प्रतिकिलो, आज ₹2,227 दाम बढ़े:इस साल ₹30,116 महंगी हुई; 10 ग्राम सोना ₹1,00,488 हुआ, ₹1,130 कीमत बढ़ी आज यानी सोमवार, 25 अगस्त को चांदी ने ऑलटाइम हाई बनाया है। आज एक किलो चांदी की कीमत 2,227 रुपए महंगी होकर 1,16,133 रुपए हो गई है। शुक्रवार को चांदी 1,13,906 रुपए प्रति किलो थी। इससे पहले 23 जुलाई को चांदी ने 1,15,850 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3.अमेरिकी टैरिफ का भारत की अर्थव्यवस्था पर मामूली असर होगा:आखिर में टैरिफ कम कर सकता है अमेरिका; फिच ने क्रेडिट रेटिंग BBB- पर बरकरार रखी ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ का भारत की अर्थव्यवस्था पर मामूली असर होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसे आखिर में कम भी किया जा सकता है। फिच ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को BBB- पर बरकरार रखा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. रेखा झुनझुनवाला पर लगे इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप:गेमिंग बिल से पहले नजारा की पूरी हिस्सेदारी बेची थी, 5 दिनों में 20% गिरा शेयर रेखा झुनझुनवाला पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप लगे हैं। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ये आरोप लगाए हैं। ये आरोप इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने से 2 महीने पहले रेखा ने गेमिंग कंपनी नजारा में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. IPO के लिए OYO नवंबर में ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करेगी:इश्यू से कंपनी का ₹70 हजार करोड़ की वैल्यूएशन का टारगेट हॉस्पिटैलिटी चेन OYO रूम्स IPO लाने की तैयारी कर रही है। IPO के लिए कंपनी सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी ड्राफ्ट पेपर्स नवंबर में फाइल करने का प्लान कर रही है। इश्यू से कंपनी की नजरें 7 से 8 बिलियन डॉलर यानी करीब 70 हजार करोड़ रुपए की वैल्यूएशन पर है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment