3
जालंधर| कैंट हलके की ढिलवां रोड 66 फीट चौड़ी की जाएगी। सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, निगम कमिश्नर गौतम जैन समेत अन्य अधिकारियों ने सड़क का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने चौहका पिंड में पटाखा मार्केट की जमीन को भी देखा। यहां पर पटाखा मार्केट के लिए जमीन का चयन किया है। चौड़ीकरण होने से वाहन चालकों को राहत मिलेगी। अब सड़क यह सड़क 22 फीट चौड़ी है, जिस कारण अक्सर यहां जाम लगा रहता है।