भास्कर न्यूज | जालंधर आईके गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन की अंतिम तारीखों की घोषणा कर दी है। यूनिवर्सिटी ने यह फैसला अखिल भारतीय तकनीकी परिषद और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशों पर लिया है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसके लिए तकनीकी कोर्स (एआईसीटीई/यूजीसी/सीओ ए) में एडमिशन की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 तय की गई है, जबकि फार्मेसी कोर्स में एडमिशन 30 अक्टूबर 2025 तक लिए जा सकेंगे। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एडमिशन उन्हीं छात्रों का मान्य होगा जो संबंधित रेगुलेटरी बॉडी, डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (डीटीई) या यूनिवर्सिटी द्वारा तय पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों। तय तारीख के बाद किसी भी छात्र का एडमिशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एआईसीटीई के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार तकनीकी कोर्स में एडमिशन की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 तय की गई है। वहीं, लेटरल एंट्री (दूसरे वर्ष में प्रवेश) की भी आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 ही रखी गई गई। इसी के साथ उम्मीदवारों के लिए फुल फीस रिफंड के साथ सीट कैंसिल करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2025 तय है। फार्मेसी कोर्स के लिए फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाई है। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया को संस्थानों की अप्रूवल प्रक्रिया 31 अगस्त 2025 तक पूरी करने की अनुमति दी गई है, जबकि काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यूनिवर्सिटी ने सभी संबंधित कॉलेजों, विभागाध्यक्षों और संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पीटीयू की ओर से सत्र 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सों की फीस जारी की जा चुकी है। यह फीस मुख्य कैंपस और सभी कॉन्स्टिट्यूएंट कैंपसों पर लागू होगी। यूनिवर्सिटी ने एआईसीटीई, सीओए और यूजीसी से मान्यता प्राप्त कोर्सों की अलग-अलग फीस तय की है। बीटेक (4 साल) के पहले सेमेस्टर की कुल फीस 60,900 रुपए होगी। इसमें 2,000 रुपए एडमिशन प्रोसेसिंग फीस, 1,600 अन्य शुल्क, 5,000 डेवलेपमेंट फंड, 4,700 स्टूडेंट रिलेटेड फीस, 1,600 यूनिवर्सिटी रिलेटेड फीस और 3,000 परीक्षा शुल्क शामिल हैं। इसके अलावा 43,000 रुपए ट्यूशन फीस है। दूसरे से 8वें सेमेस्टर तक हर सेमेस्टर की फीस 57,300 रुपए होगी। बीटेक लेटरल एंट्री (3 साल) की फीस भी पहले सेमेस्टर में 60,900 रुपए और बाकी सेमेस्टरों में 57,300 रुपए तय की गई है। बीबीए और बीसीए (3 साल) की पहले सेमेस्टर की फीस 33,400 रुपए और बाकी सेमेस्टरों की 29,800 रुपए होगी। बीसीए लेटरल एंट्री (दो साल) की फीस भी यही रहेगी।
तकनीकी और फार्मेसी कोर्स में 2025-26 सत्र में एडमिशन के लिए आखिरी तारीख जारी की
1