2
भास्कर न्यूज | जालंधर तक्षशिला महाबुद्ध विहार कादियां में वीरवार से 19वां वर्षावास शुरू हो गया। भंते प्रीगया बोधी की अगुवाई में शुरू यह वर्षावास तीन महीने तक चलेगा। इसका समापन अशोक विजय दशमी पर होगा। वर्षावास में भिक्षु संघ इलाके में भिक्षुओं को आ रही समस्याओं, कठिनाइयों और परेशानियों पर चर्चा करता है। आसपास के सभी भिक्षु तक्षशिला महाबुद्ध विहार में एकत्र होते हैं। उपासक और उपासिकाओं को बुद्ध धर्म के नियम बताए जाते हैं। मानवता में समानता, स्वतंत्रता और भाईचारा बनाए रखने की प्रेरणा दी जाती है। पंजाब बुद्धिस्ट सोसायटी पंजाब के प्रधान एडवोकेट हरभजन सांपला ने कहा कि तथागत बुद्ध ने हमेशा विश्व को शांति और प्रेम का संदेश दिया है।