महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे ने अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के वायरल वीडियो पर गंभीर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा का मामला बेहद गंभीर है और देश के कई हिस्सों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, कहीं महिलाओं को कुकर में पकाया जा रहा है. सिर्फ वीडियो देखकर इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए, पुलिस इस पर निश्चित ही स्वतः संज्ञान लेगी.
उन्होंने कहा कि हमारे पास इस संबंध में कानून हैं, महाराष्ट्र में फैमिली कोर्ट भी मौजूद है. मैं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से अपील करूंगी कि वे इस वीडियो की जांच करें और तनुश्री दत्ता को राहत दें. मैं राज्य महिला आयोग से भी इस विषय पर बात करूंगी.
तनुश्री दत्ता ने वायरल वीडियो में क्या कहा?
22 जुलाई को तनुश्री दत्ता ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वीडियो में वह फूट-फूट कर रोती दिखीं और कहा कि उन्हें 2018 से परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं… मैंने पुलिस को बुलाया है.” तनुश्री ने यह भी आरोप लगाया कि उनके घर में नौकरानियों के माध्यम से परेशान किया जा रहा है और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है.
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मदद की गुहार लगाई है। तनुश्री का दावा है कि उन्हें घर में ही परेशान किया जा रहा है, जिससे तंग आकर उन्होंने पुलिस को बुलाया। वीडियो सामने आने के बाद फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे… pic.twitter.com/JIPZp5InkG
— ABP News (@ABPNews) July 23, 2025
कल्याण की घटना पर भी जताई नाराजगी
तनुश्री के मामले के साथ ही नीलम गोरे ने ठाणे के कल्याण में एक निजी अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट से मारपीट की घटना को भी शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों द्वारा महिला कर्मचारी के साथ की गई हिंसा निंदनीय है. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन उसकी जमानत रद्द होनी चाहिए. इस सिलसिले में उन्होंने महाराष्ट्र के डीजीपी और ठाणे पुलिस कमिश्नर से बात की है.