तमिलनाडु के रामेश्वरम में नए पंबन रेल ब्रिज पर तकनीकी खराबी के कारण रामेश्वरम से आने वाली दो ट्रेनें पिछले तीन घंटे से भी अधिक समय से फंसी हुई है. इसमें मदुरै पैसेंजर और अन्य सुपर फास्ट ट्रेन इस पुल पर फंसी हुई है. सामान्य सेवा बहाल करने के लिए निरीक्षण और मरम्मत कार्य जारी है.
Tamil Nadu: Due to a technical glitch at the newly built ₹550 crore Pamban New Railway Bridge, two trains from Rameswaram, including the Madurai passenger and a fast train, were stranded for over three hours near Kundukal. Inspections and recovery operations are underway to… pic.twitter.com/to5dNjE9pi
— IANS (@ians_india) August 12, 2025
रामेश्वरम को रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ने वाला यह नया पंबन ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है. जिसका उद्घाटन इसी साल रामनवमी के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस नए पंबन ब्रिज की लंबाई 2.07 किलोमीटर है, जो तमिलनाडु के पंबन इलाके में पल्क जलडमरूमध्य पर स्थित हैं.
रेल यातायात और समुद्री जहाज की सुविधा को ध्यान में रखकर हुआ था विकास
पुराने पंबन ब्रिज के जर्जर होने के बाद केंद्र सरकार ने रेल यातायाता की बेहतर सुविधा देने और समुद्री नौवहन के सुगम परिवहन को ध्यान में रखकर भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज को तैयार किया. जिससे बड़े मालवाहक जहाजों को समुद्री मार्ग से जाने में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े और समुद्री यातायात और व्यापार को फायदा मिले.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)