धनश्री वर्मा तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं, जब क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने तलाक की सुनवाई के दौरान वो टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था- बी योर ऑन शुगर डैडी। अब लंबे समय बाद धनश्री वर्मा ने पहली बार इस विवाद पर बात की है। उनका कहना है कि अगर युजवेंद्र उन्हें आखिरी मैसेज देना चाहते थे, तो वो टी-शर्ट में लिखने की बजाय वॉट्सऐप भी कर सकते थे। धनश्री वर्मा ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में युजवेंद्र से तलाक पर बात करते हुए कहा, ‘हमें ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि ये सिर्फ हमारे या हमारे पार्टनर की नहीं बल्कि दो परिवारों भी इसमें शामिल होते हैं। जो भी हमसे प्यार करते हैं, वो सब दुखी हैं। ये कोई सेलिब्रेशन नहीं होता। हम अपनी लड़ाई लड़ते हैं, फिर मीडिया सर्कस होता है। मुझे लगता है कि हमें इस बारे में बहुत मैच्योर होना चाहिए। मैंने इम्मैच्योर स्टेटमेंट देने की बजाए मैच्योर रहना चुना, जो पब्लिक को अपील करते हैं। मैं अपनी और उसकी (युजवेंद्र चहल) फैमिली वैल्यूज खराब नहीं करना चाहती थी।’ आगे उन्होंने कहा कि जब कोई शादी टूटती है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि किसी का अपमान किया जाए। धनश्री ने कहा, ‘जिस दिन ये हुआ, वो दिन मेरे और परिवार के लिए बेहद इमोशनल था। मुझे याद है कि मैं वहां खड़ी थी और फैसला आने वाला था, हम सब मेंटली तैयार थे, लेकिन जब फैसला आया तो मैं फूट-फूटकर रोने लगी। मैं बता भी नहीं सकती थी कि मैं क्या महसूस कर रही हूं। मैं बस रोई जा रही थी।’ टी-शर्ट कंट्रोवर्सी पर धनश्री ने कहा- ‘वो (युजवेंद्र) हमसे पहले निकला, जिसके बाद सारी चीजें हुईं, वो टी-शर्ट, मीडिया और सब कुछ। मुझे इस बारे में पता नहीं था, क्योंकि मैं तब तक अंदर ही थी। जिस समय मैं बाहर आई और कार में बैठी। मैं पीछे के रास्ते से बाहर आई, क्योंकि मुझे वो पसंद नहीं आ रहा था। वो बहुत दुखद था। हम अपने चेहरे पर कैमरे नहीं चाहते थे।’ ‘मैं और मेरे वकील पीछे से आए, क्योंकि हमको तो कुछ नहीं बताना था, मैंने तो नॉर्मल टी-शर्ट पहना है, नॉर्मल जींस पहना है। मेरे को थोड़ी कैमरे के सामने आकर कुछ बताना है। मेरी बेस्टफ्रेंड आई, हम तब भी खुद को संभालने की कोशिश कर रहे थे। मैं नॉर्मल सांस लेने की कोशिश कर रही थी। वो इतना हिला देने वाला मूमेंट था। ये जिंदगी का कोई छोटा पल नहीं था। और हम जानते हैं कि लोग हम पर ही इल्जाम लगाने वाले हैं। ये टी-शर्ट स्टंट होने से पहले ही हम सबको पता था कि लोग मुझे ही ब्लेम करने वाले हैं।’ धनश्री ने कहा कि वो अपनी जिंदगी आगे बढ़ाने के बारे में सोच रही थीं, सांस लेने की कोशिश कर रही थीं, तभी उन्होंने फोन उठाया और उन्हें टी-शर्ट के बारे में पता चला। धनश्री ने कहा- ‘मैंने फोन देखा और कहा क्या, क्या सच में इसने (युजवेंद्र) ऐसा किया? ये ऐसा हो गया? दिमाग में एक सेकेंड में लाखों थॉट्स आए कि अब ये होगा, अब वो होगा, उस मूमेंट मैंने सोच लिया, बॉस अब सब खत्म। मैं क्यों रोऊं।’ धनश्री ने कहा कि उस दिन आप कैसे बिहेव कर रहे हैं, ये आपकी व्यक्तित्व को दर्शाता है। जब उनसे कहा गया कि युजवेंद्र ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि वो टी-शर्ट के जरिए उन्हें आखिरी मैसेज देना चाहते थे, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अरे भाई वॉट्सऐप ही कर देता। टी-शर्ट क्यों पहनना है। फिर तो एक टी-शर्ट भी काफी नहीं हैं।’
तलाक के दिन फूट-फूटकर रोईं धनश्री वर्मा:युजवेंद्र चहल की शुगर डैडी वाली टी-शर्ट पर चुप्पी तोड़कर कहा- वॉट्सऐप कर देता, टी-शर्ट की क्या जरुरत थी
1