लुधियाना| विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया । इनके पास से अवैध शराब, हेरोइन और गांजा बरामद किया गया। पहले मामले में थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने कश्मीर चौक पर एक व्यक्ति को ठेले पर बोरा लाते पकड़ा। बोरे में 15 क्वार्टर गोल्ड व्हिस्की मिली। पकड़े गए आरोपी की पहचान बलविंदर कुमार, निवासी कश्मीर नगर के रूप में हुई। दूसरे केस में सीआईए स्टाफ ने दीदार सिंह नगर में गश्त के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसके पास से 282 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान राहुल , निवासी लोहारा गांव के रूप में हुई है। केस थाना डाबा में दर्ज किया गया है। तीसरे मामले में थाना जमालपुर क्षेत्र में ब्लाइंड स्कूल के पीछे दो युवक संदिग्ध हालत में मिले। तलाशी लेने पर उनके पास से 1 ग्राम हेरोइन मिली। पकड़े गए युवकों की पहचान वंश और रौनक, निवासी जमालपुर, के रूप में हुई। चौथे मामले में थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने ढंढारी खुर्द श्मशान घाट के पास दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान हरीश चंदर (पुत्र पारस गुप्ता) और वीर बहादुर (पुत्र वशूल चंद), दोनों निवासी ढंडारी खुर्द, के रूप में हुई है।
1
previous post