3
अमृतसर| लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय अश्मिता ताइक्वांडो लीग करवाई गई। इसमें स्टॉलवार्ट्स वर्ल्ड स्कूल की छात्रा परी अरोड़ा ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें परी ने जूनियर श्रेणी में 42 किग्रा भार वर्ग में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित जीत के लिए परी को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल मनीषा धानुका ने परी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।