‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पूरे हुए 4500 एपिसोड्स, पूरी टीम ने इस तरह किया सेलिब्रेट

by Carbonmedia
()

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कई सालों से चल रहा है. इस शो को कुछ समय पहले 17 साल पूरे हुए हैं. शो के 17 साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन किया गया था. अब शो के 4500 एपिसोड्स पूरे होने पर सेलिब्रेशन हुआ है. प्रोड्यूसर असित मोदी ने टीम के साथ सेलिब्रेशन किया है. जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 में शुरू हुआ था और अब 2025 तक ये शो चल रहा है और सबको बहुत पसंद भी आ रहा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब तक कई कलाकार आए हैं और गए हैं लेकिन हर कोई लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. पुराने तारक मेहता से लेकर नए तारक मेहता और दयाबेन जैसे कई कलाकारों को आज भी लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.
असित मोदी ने शेयर किया पोस्टअसित मोदी ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. जिसमें पूरी टीम के साथ 4500 एपिसोड्स का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. असित मोदी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- एक बीज से शुरू हुआ सपना आज हज़ारों मुस्कुराहटों का बागीचा बन चुका है. पहले दिन से जुड़े साथियों, हमारी मेहनती टीम और पर्दे के पीछे के सभी साथियों का दिल से आभार. और आप दर्शकों के बिना ये सफ़र अधूरा था, आपका प्यार ही हमारी ताक़त है. आगे भी हंसी, खुशी और सकारात्मकता का ये सफ़र यूं ही चलता रहेगा. हँसते रहिए, देखते रहिए.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Asit Kumarr Modi (@officialasitkumarrmodi)

बता दें 4501 एपिसोड का टेलिकास्ट हो चुका है. सोशल मीडिया पर एपिसोड का वीडियो वायरल हो रहा है. नए एपिसोड में गोकुलधाम वासियों पर गंभीर आरोप लगे हैं.
नई दयाबेन की होगी एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लंबे समय से दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी गायब हैं. कई बार असित मोदी ने दिशा को शो में वापस लाने की कोशिश की है. मगर अब वो नहीं आएंगी. असित मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा- ‘हमारे शो ने हाल ही में 17 साल पूरे किए हैं. अब पानी सिर के ऊपर चला गया है और ये हाईटाइम है शो में नई दया को वापस लाने का.’
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में फिर होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री, ये दो हसीनाएं घर में लाएंगी तूफान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment