तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल ने हर कलाकार को स्टार बना दिया. शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. वो शो छोड़कर चले भी गए मगर लोग उन्हें अभी भी किरदार के नाम से याद करते हैं. शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार जेनिफर मिस्त्री ने कई सालों तक निभाया है. जेनिफर मिसेज सोढ़ी बनकर हर जगह छा गई थीं. जेनिफर काफी समय पहले इस शो को छोड़ चुकी हैं. अब उन्होंने खुलासा किया है कि कई लोगों ने पैसे न मिलने की वजह से बीच में शो छोड़ा था.
पिंकविला से खास बातचीत में जेनिफर ने शो छोड़कर गए एक्टर्स के बारे में बात की. उन्होंने टप्पू यानी भव्य गांधी के बारे में याद करते हुए कहा- भव्य के अलावा सबने बात शेयर की मुझसे. भव्य का लेकिन हमको मालूम है. क्योंकि हम वहां थे और मुझे लगता है ये पहला इंसिडेंट था. क्योंकि भव्य 2017 या 2018 में गया था शायद.
कलाकारों के रोके पैसेजेनिफर ने आगे कहा- ‘उसको शायद जो मूवी करनी थी और जो भी इनका पंगा हुआ और पैसे रोक लिए इन लोगों ने. ये पैसा रोकना इनका सबके साथ कॉमन है. नेहा के भी पैसे रोके. जितने मुझे मालूम है अभी तक भी उनके पैसे नहीं दिए हैं. अभी कुछ दिए हो तो नहीं मालूम. मेरी उससे बात नहीं हुई है.’
जेनिफर को कराया था चुपजेनिफर ने आगे बताया कि जब पेमेंट को लेकर उन्होंने आवाज उठाई तो एक एक्ट्रेस ने मुझे कहा- ‘जीना चुप रह, मत कर ये सब. बल्कि असित जी के जाकर पैर पड़ ले. बोल दे मेरी ममता आड़े आ गई थी. मेरी बच्ची के लिए माफ कर दीजिए खत्म.’
पैसों के लिए काम कर रहे हैंजेनिफर मिस्त्री ने शो में अभी काम कर रहे एक्टर्स के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- ‘जो वहां पर काम कर रहे हैं अभी, वो सिर्फ पैसों के लिए कर रहे हैं. जो सिर्फ पैसों के लिए काम करना चाहता है, या काम के लिए काम करना चाहता है. वो अभी भी वहां काम कर रहे हैं. जिनको एक रिकॉर्ड बनाना है. शुरू से लेकर मैं रोशन थी और अब लास्ट कर रोशन मैं ही हूं. मेरे अलावा कोई रोशन नहीं प्ले करेगा. जिनका कैरेक्टर उनको ही करना है वो नहीं छोड़ेंगे.’
ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 8 साल से नहीं दिखीं दिशा वकानी, को-एक्टर दिलीप जोशी ने अब कह दिया ये
तारक मेहता के मेकर्स पर एक बार फिर भड़कीं जेनिफर मिस्त्री, लगाया पेमेंट नहीं देने का आरोप
1