तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 साल का हो गया है. टीम और मेकर्स ने मिलकर साथ में जश्न मनाया. इस दौरान एक्टर्स के फैमिली मेंबर्स भी नजर आए. शो की पूरी कास्ट दिखी. सभी ने मीडिया से बातचीत की और अपनी यादें शेयर की. इसी दौरान मेहता साहब (सचिन श्रॉफ) पीछे की सीट पर बैठे दिखे. आगे की सीट पर मुनमुन दत्त, दिलीप जोशी, असित मोदी, श्याम पाठक, तनुज महाशब्दे नजर आए. ये सभी स्टार्स शो में पहले दिन से जुड़े हुए हैं.
बता दें कि सचिन श्रॉफ ने शो बीच में ज्वॉइन किया. इससे पहले शैलेश लोढ़ा इस शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे थे. लेकिन बीच में ही उन्होंने शो छोड़ दिया था.
मीडिया से बातचीत में सभी एक्टर्स ने शो और रोल से जुड़ी बातें बताई. लेकिन जब मुनमुन दत्ता से उनकी खास याद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि शो में अभी तक दुर्गा पूजा नहीं हुई है. तो जब दुर्गा पूजा होगी, तब मेरे लिए खास पल होगा. हम नवरत्रि में अक्सर गरबा करते हैं और दुर्गा पूजा भी होनी चाहिए.
मुनमुन दत्ता शो में चाहती हैं दुर्गा पूजा
View this post on Instagram
A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)
View this post on Instagram
A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)
मुनमुन दत्ता से जब शो से जुड़े स्पेशल मोमेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ’17 सालों में इतना कुछ हुआ है तो कोई एक बताना मुश्किल है. लेकिन मैं एक अपने हिसाब से बताना चाहूंगी मेरे लिए यादगार मोमेंट तब होगा जब हम यहां पर दुर्गा पूजा मनाएंगे. चाहे मैं यहां पर मनाऊं या कोलकाता में मनाऊं. तो हम अपने शो में ये दिखाने वाले हैं जरुर. बहुत जल्द हम लोग दुर्गा पूजा मनाएंगे.’
आगे उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए शो से जुड़ी कई यादें हैं. गरबा तो हम नवरात्रि नहीं होता तब भी करते हैं, जब भी कुछ अच्छा पल होता है उसे सेलिब्रेट करने के लिए. अब ये हाई टाइम है कि हमें शो के लिए दुर्गा पूजा करनी चाहिए. हमारी एक-दूसरे के साथ अच्छी यादें हैं. हमारे बीच में एक समझ है. चाहे इसे दोस्ती का नाम दो या प्रोफेशनल. हमने साथ में अच्छे पल बिताए. जो भी काम हमने साथ में किया है, उतार-चढ़ाव आते हैं. सबकुछ होता है. लेकिन मेरे लिए कोई एक याद बताना मुश्किल है क्योंकि में पहले दिन से हूं.’
ये भी पढ़ें- Saiyaara box office collection Day 11: ‘सैयारा’ की दूसरे मंडे घटी कमाई, लेकिन 250 करोड़ के हुई पार, क्या ‘छावा’ को छोड़ पाएगी पीछे?