टेलीविजन के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 17 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर एक इवेंट आयोजित किया गया था, जहां शो से जुड़े सभी लोग अपने-अपने परिवारों के साथ पहुंचे। इवेंट से जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने बुजुर्ग पिता को सहारा देते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर ने दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी पर भी बात की है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलीप जोशी अपने पिता को सहारा देकर स्टेज तक पहुंचा रहे हैं। इसके बाद वो पूरे समय उनके साथ मौजूद रहे। दिलीप जोशी के पिता ने ही 17 साल पूरे होने की खुशी में केक कट किया है। इस सक्सेस पार्टी में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी समेत शो की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई थी। जब मीडिया ने दिलीप जोशी से दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी पर सवाल किए, तो उन्होंने कहा, ‘हमने मिलकर कुछ आइकॉनिक सीन किए हैं। वो भी ड्रामा आर्टिस्ट हैं, मैं भी ड्रामा से हूं। तो पहले दिन से ही हमारी कैमिस्ट्री एक दम जम गई थी। जो स्क्रिप्ट, जो सीन हमें मिले थे परफॉर्म करने के लिए वो भी इतने अच्छे लिखे गए थे। उसमें और थोड़ा तड़का डालकर बहुत ही मजे आए। जाहिर तौर पर पर्सनली एक एक्टर होने के नाते मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं। वो जो मजा था, केमिस्ट्री थी और जो सीन आते थे, वो मैं मिस कर रहा हूं।’ बताते चलें कि 28 जुलाई 2008 में शो का पहला एपिसोड आया था। शो चंद दिनों में ही पॉपुलर हो गया। सोमवार को शो ने 17 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2017 में दिशा वकानी ने मेटरनिटी ब्रेक लिया था, हालांकि इसके बाद वो शो में कभी लौटी ही नहीं। लंबे समय से शो के प्रोड्यूसर असित मोदी दयाबेन के किरदार के लिए एक्ट्रेस की तलाश में हैं। पिछले 8 सालों से ये शो बिना दयाबेन के किरदार का चल रहा है। हालांकि दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी आज भी शो का हिस्सा हैं, जो शो में दयाबेन के भाई सुंदरलाल का किरदार निभा रहे हैं।
तारक मेहता..शो के 17 साल पूरे:लड़खड़ाते पिता को संभालते दिखे जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी, दिशा वकानी को याद कर बोले- वाकई उसे बहुत मिस करता हूं
3