तालाब में डूबने से बांका के तीन बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

by Carbonmedia
()

Banka News: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर-गड़ेल गांव से शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां स्नान करने के क्रम में तालाब में डूबने से एक बच्ची सहित तीन मासूमों की जान चली गई. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई है.


खेलने के बहाने घर से निकले थे बच्चे


जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर गंगापुर गढ़ैल गांव के तीन बच्चे खेलने-कूदने के बहाने घर से निकले थे, लेकिन उमस भरी गर्मी से बेहाल बच्चे अपने परिजनों को बगैर बताए गांव के ही हड़का पोखर में स्नान के लिए कूद पड़े, जहां तीनों की जान चली गई. मृतकों में हीरालाल दास के 13 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार, मुकेश हरिजन की 14 वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी और अंकुश दास के 7 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शामिल है.


वहीं काफी देर तक जब बच्चे अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, इसी दौरान किसी ग्रामीण ने बताया कि बच्चों को तालाब की ओर जाते देखा गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में खोजबीन शुरू की, काफी मशक्कत के बाद तालाब से तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. ज्योति भारती ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया.


तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


इधर घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार, बीडीओ प्रतिक राज, पथरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रशांत कापरी, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिंह पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. इधर अमरपुर बीडीओ प्रतिक राज ने कहा है कि मृतकों के पीड़ित परिजनों को आपदा के तहत उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: बिहार में NDA ने चल दी चाल, जातीयगणना के ऐलान से नाराज अगड़ी जाति को खुश करने की बड़ी कोशिश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment