‘तीनों जमाईयों को माला पहनाएंगे? पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने छेड़ दी मतलब की बात

by Carbonmedia
()

PM Modi Bihar visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 20 जून को बिहार के सीवान आने वाले हैं. वे पचरुखी प्रखंड के जसौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन लगातार तैयारियां कर रहा है, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए पीएम पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक बार फिर से लोगों को ठगने आ रहे हैं. 
 
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
 
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कहा, “प्रधानमंत्री रोजगार, गरीबी कम करने या पलायन रोकने नहीं आ रहे हैं. वह पढ़ाई, दवाई, कमाई, शिक्षा, सिंचाई के बारे में बात करने नहीं आ रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां फिर से लोगों को ठगने आ रहे हैं. वो लंबा चौड़ा भाषण देने आ रहे हैं और लालू यादव और हमको गाली देने आ रहे हैं और जब आ रहे हैं तो हमारा सवाल है कि तीनों जमाईयों को माला पहनाएंगे स्वागत करेंगे मंच से.” 

#WATCH | पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कहा, “प्रधानमंत्री रोजगार, गरीबी कम करने या पलायन रोकने नहीं आ रहे हैं। वह पढ़ाई, दवाई, कमाई, शिक्षा, सिंचाई के बारे में बात करने नहीं आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां फिर से लोगों को ठगने आ रहे हैं…” pic.twitter.com/ydq2KhtJ8M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2025

 
बिहार के सीवान आ रहे हैं प्रधानमंत्री
 
बता दें कि प्रधानमंत्री 20 जून 2025 को बिहार के सीवान में एक रैली को संबोधित करेंगे. यह 24 फरवरी 2025 के बाद राज्य में उनका पांचवां दौरा होगा. इससे पहले वे मधुबनी में 24 अप्रैल 2025 और विक्रमगंज में 30 फरवरी 2025 का दौरा कर चुके हैं. इस सीवान दौरे में लगभग 9500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होने की संभावना है. 
 
ये भी पढ़ें: 19 जून को पटना में होगी RJD राज्य परिषद की बड़ी बैठक, जानें एजेंडा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment