तीन चीनी ऐप्स की बढ़ी मुश्किलें, डेटा चोरी के आरोप में EU में शिकायत दर्ज!

by Carbonmedia
()

TikTok, AliExpress और WeChat जैसे पॉपुलर चीनी ऐप्स एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. ऑस्ट्रियन प्राइवेसी एडवोकेसी ग्रुप noyb ने इन तीनों ऐप्स के खिलाफ यूरोपीय संघ (EU) में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है. इन ऐप्स पर आरोप है कि वे यूजर्स का पर्सनल डेटा चुरा रहे हैं और EU के डेटा गोपनीयता मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं.
डेटा डाउनलोड की सुविधा नहीं, प्राइवेसी उल्लंघन का आरोप
शिकायत में कहा गया है कि TikTok, AliExpress और WeChat अपने यूजर्स को उनके निजी डेटा तक पहुंचने या उसे डाउनलोड करने का कोई विकल्प नहीं देते, जबकि यह EU के जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) के तहत आवश्यक है. GDPR के अनुसार, किसी भी यूजर को अपने डेटा को एक्सेस करने और डाउनलोड करने का अधिकार होता है.
चीनी ऐप्स पर डेटा चीन भेजने का भी आरोप
noyb ने दावा किया है कि ये चीनी कंपनियां यूजर्स का डेटा अवैध रूप से चीन ट्रांसफर कर रही हैं, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा हो सकता है. ग्रुप ने कुल 6 चीनी ऐप्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और यह भी कहा कि इनमें से कई ऐप्स यूजर्स की सहमति के बिना उनका निजी डेटा इकट्ठा कर रहे हैं.
कानूनी कार्रवाई के बाद यूरोप में भी लग सकता है बैन
यदि जांच में ये आरोप सही पाए गए, तो EU इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगा सकता है. यह फैसला यूरोपीय देशों के लाखों यूजर्स को प्रभावित कर सकता है, जो इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। पहले भी noyb, Apple और Google जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों के खिलाफ प्राइवेसी मामलों में शिकायत दर्ज कर चुका है.
भारत में 2020 से बैन हैं ये ऐप्स
गौरतलब है कि TikTok, AliExpress, WeChat सहित कई चीनी ऐप्स भारत में जून 2020 से ही बैन हैं. भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए 59 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था. तब से ये ऐप्स भारत में उपलब्ध नहीं हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment