भास्कर न्यूज | जालंधर गाजीगुल्ला और प्रभात नगर में लोग सीवर जाम की समस्या से बेहाल हैं। यहां सीवर का पानी लोगों के घरों तक आ चुका है। सोमवार को निगम कमिश्नर गौतम जैन ने इलाके के हालातों का जायजा लिया। मौके पर लोगों ने अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया और जल्द हल करने की मांग की। गाजीगुल्ला और प्रभात नगर के लोगों ने मेयर व कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा। लोगों ने कहा कि बीते तीन वर्षों से इलाके में सीवर जाम से लोग परेशान हैं। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। घरों तक सीवर का पानी भरा हुआ है। ऐसे में बीमारी फैलने का खतरा भी है। कई घरों में तो सीवर का पानी रसोई तक पहुंच गया है। लोगों ने कहा कि गाजी गुल्ला स्थित राम नगर का डिस्पोजल पक्के तौर पर बंद किया जाए। इस डिस्पोजल के कारण श्री वाल्मीकि कॉलोनी, गुरुदेव नगर, संत नगर, ब्रिज नगर, गोपाल नगर, गाजी गुल्ला मेन रोड पर भी 24 घंटे गंदा पानी भरा रहता है। इसके बंद होने से राहत मिलेगी।
तीन वर्षों से गाजी गुल्ला और प्रभातनगर में सीवर जाम, जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर
1