IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2 मैचों के बाद एक-एक से बराबरी पर है. अब तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स मैदान में खेला जाना है. दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए थे. अब तीसरे टेस्ट की अंतिम-11 में भी बदलाव होना तय है क्योंकि कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी की पुष्टि कर चुके हैं. आइए जानते हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट (IND vs ENG Lords Test) में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है और पिच का हाल कैसा रह सकता है.
पिच रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर लॉर्ड्स पिच की पहली तस्वीर सामने आई तो उसपर काफी खास देखी जा सकती थी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉर्ड्स की पिच को तेज गेंदबाजी के अनुरूप तैयार किया जा सकता है. आमतौर पर लॉर्ड्स की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रहती है. हालांकि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 310 रन है.
मैच प्रिडिक्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 12 बार इंग्लैंड और 3 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है. वहीं 4 मैच ड्रॉ रहे थे. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसने लॉर्ड्स मैदान पर पिछले 3 में से दो मैच जीते हैं. जब टीम इंडिया ने आखिरी बार इस मैदान पर यहां टेस्ट खेला, तब केएल राहुल ने 129 रनों की शतकीय पारी खेली थी. यह तथ्य भारत के खिलाफ जा सकता है कि उसके अधिकांश खिलाड़ियों ने अब तक लॉर्ड्स पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, जिनमें से कप्तान शुभमन गिल भी एक हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग और शोएब बशीर
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG 3rd Test: एजबेस्टन टेस्ट में जीत के बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता!
तीसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
1