तीसरे टेस्ट में बदला टीम इंडिया का कप्तान, इस सीनियर खिलाड़ी ने ली शुभमन गिल की जगह

by Carbonmedia
()

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल को टीम इंडिया की कप्तानी करते देखा गया है. जी हां, लॉर्ड्स टेस्ट के बीच में ही भारतीय टीम का कप्तान बदल दिया गया. ऐसा तब हुआ जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत मैदान पर मौजूद नहीं थे. याद दिला दें कि रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट (Rohit Sharma Retirement) के बाद राहुल को कप्तानी के विकल्प के तौर पर भी नहीं देखा गया था.
केएल राहुल बने कप्तान
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने पहले बैटिंग चुनी थी. पहले दिन के दूसरे सेशन में ऋषभ पंत को गेंद पकड़ते समय उंगली में चोट आ गई थी. उन्हें मैदान पर दर्द से कराहते हुए देखा गया, जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे, उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की. दूसरी ओर शुभमन गिल भी बीच मैच में मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. शुभमन गिल मैदान से बाहर क्यों गए, इसकी वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. गिल और पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखे.
राहुल भारतीय टीम के उपकप्तान रह चुके हैं, लेकिन 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था. वहीं राहुल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारतीय टेस्ट टीम में ओपनिंग का जिम्मा संभाला हुआ है. केएल राहुल मौजूदा सीरीज में अब तक चार पारियों में कुल 236 रन बना चुके हैं, जिनमें एक शतक और एक फिफ्टी शामिल हैं. राहुल ने इस सीरीज में एक शतक और एक हाफ-सेंचुरी भी लगाई है.
यह भी पढ़ें:
IND VS ENG: शुभमन गिल की ‘कप्तानी’ के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, ‘मास्टर ब्लास्टर’ ने जो कहा आपका दिल भी हो जाएगा खुश
टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या, पिता ने ही उतारा मौत के घाट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment