Boney Kapoor Post: बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. अंशुला ने सोशल मीडिया पर प्रपोजल की फोटोज शेयर की थीं. जिसके बाद से हर कोई इस कपल को बधाई दे रहा है. अब बोनी कपूर ने भी बेटी अंशुला पर प्यार लुटाया है. उन्होंने अंशुला और रोहन को अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने एक बहुत ही प्यारा पोस्ट शेयर किया है.
अंशुला कपूर लंबे समय से रोहन ठक्कर को डेट कर रही थीं. दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल किया हुआ था और आए दिन साथ में घूमने भी जाते रहते थे. हाल ही में दोनों ने सगाई करके अपने रिश्ते को एक स्टेप और आगे बढ़ा दिया है.
बोनी कपूर ने दी बधाईबोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर रोहन की अंशुला को प्रपोज करत हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘जिस दिन पहली बार मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया था, उसी पल से मुझे पता था कि मेरे जीनियस बच्चे, तुम आज एक काइंड, कमपैशिनेट और शानदार महिला बनोगी. तुम्हारी मां मोना की ताकत, ग्रेस,प्यार, हर दिन तुममें जीवित रहते हैं. और मेरी मां की-तुम्हारी दादी की उदारता, गर्मजोशी और अटूट भावना तुम्हारे प्यार करने और जीने के तरीके में झलकती है.’
I know both your mother, my mother including your mother’s parents, and of course your massi, are showering their blessings wrapped around you like a warm embrace.Seeing you so deeply happy and in love is one of the greatest joys of my life.Your journey is only beginning, and… pic.twitter.com/oDYlEhazQJ
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) July 7, 2025
बोनी कपूर ने आगे लिखा- ‘मैं जानता हूं कि तुम्हारी मां, मेरी मां और तुम्हारी मां के माता-पिता और तुम्हारी मासी, तुम पर अपना आशीर्वाद बरसा रहे हैं, जैसे कि तुम एक गर्मजोशी से गले लग रहे हो. तुम्हें इतना खुश और प्यार में देखना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है. तुम्हारी जर्नी अभी शुरू ही हुई है, और मैं गर्व, प्यार और पूरे दिल से तुम्हारा उत्साहवर्धन करूंगा – हर कदम पर. ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और बहुत ही सुखद भविष्य की शुभकामनाए.’
बोनी कपूर के पोस्ट पर लोग कमेंट करके अंशुला और रोहन को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सालों अलग रहने के बाद भी डिंपल ने राजेश खन्ना को क्यों नहीं दिया था तलाक? एक्टर ने बताई थी वजह, कहा था- ‘ये दिलों की बात है….’