भास्कर न्यूज |लुधियाना गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, बीआरएस नगर (ई-ब्लॉक) में हुए साप्ताहिक कीर्तन समागम में रूहानियत और श्रद्धा का सुंदर संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई सुरिंदर सिंह ने अपने मधुर कीर्तन से संगतों को निहाल कर दिया। भाई सुरिंदर सिंह ने जब गुरबाणी शबद तुम करो दया मेरे साईं, ऐसी मत दीजै मेरे ठाकुर, सदा-सदा तुझ ध्याई का गायन किया, तो संगत भावविभोर हो उठी। उन्होंने संगत को इसका अर्थ भी समझाया हे मेरे साईं! मुझ पर कृपा करो। मुझे ऐसी बुद्धि दो कि मैं सदा-सदा तेरा ही ध्यान करूं, तुझे ही स्मरण करता रहूं। इसके बाद समूची संगत ने मिलकर वाहेगुरु सिमरन का जाप किया। इससे पूरे गुरुद्वारा परिसर में एक दिव्य वातावरण बन गया। गुरुद्वारा प्रधान सत्यपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छठे पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व को लेकर विशेष कीर्तन समागम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब को फूलों और लाइटों से भव्य रूप से सजाया जाएगा। समागम में शहर के प्रमुख सेवादारों और श्रद्धालुओं ने शिरकत की, जिनमें गुलबहार सिंह गुलु, सुरिंदर सिंह किवी, गुरमीत सिंह, प्रभजोत सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
तुम करो दया मेरे साईं… गायन सुन संगत भावविभोर हुई
7
previous post