आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी पर बिहार की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दो वोटर कार्ड रखना और इस बारे में झूठ बोलना गंभीर अपराध है.
हार के डर से बहाना बना रहे: नित्यानंद
नित्यानंद राय ने कहा, “एक नागरिक के रूप में किसी का नाम केवल एक ही मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए, लेकिन तेजस्वी यादव ने दो अलग-अलग स्थानों पर अपना नाम दर्ज कराकर अपनी पोल खोल दी है. तेजस्वी यादव सरासर झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे थे. चुनाव आयोग ने सारे सबूत पेश कर दिए हैं, जिससे साफ हो गया है कि उनके दावे झूठे थे. हार के डर से वह अब बहाने बना रहे हैं. तेजस्वी यादव न केवल जनता को गुमराह कर रहे थे, बल्कि चुनाव आयोग पर भी गलत आरोप लगा रहे थे.”
‘जनता सब देख रही… इसका जवाब देगी’
नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को इस तरह की हरकतों के बजाय निष्पक्ष तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन बिहार की जनता उनके इस धोखे को समझ चुकी है और उनका सफाया कर देगी. तेजस्वी यादव का यह कृत्य समाज में गलत संदेश फैलाने का काम कर रहा है. जनता सब देख रही है और सही समय आने पर वह इसका जवाब देगी.
इस तरह का बयान भ्रामक: केसी त्यागी
उधर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इसको लेकर कहा है कि चुनाव के समय इस तरह के भ्रामक बयान देना गलत है. इससे जनता में भ्रम फैलता है. निर्वाचन आयोग ने भी तेजस्वी यादव के दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनका नाम बिहार की मसौदा मतदाता सूची में मौजूद है.
यह भी पढ़ें- बिहार में गजब हो रहा! तेजस्वी यादव के बाद अब इस सांसद की पत्नी के पास हो सकते हैं 2 EPIC नंबर
तेजस्वी यादव के 2 EPIC नंबर को लेकर सियासी जंग, अब नित्यानंद राय ने कह दी बड़ी बात
1