Bihar Politics: बिहार सरकार के हाल ही में आयोगों के गठन को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं. इस पर अब पलटवार करते हुए बिहार के मंत्री और जदयू के नेता अशोक चौधरी ने बुधवार (18 जून, 2025) को कहा कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है. वे बातों को अलग मोड़ना चाहते हैं.
‘ये सही है कि कोई किसी का रिश्तेदार है, लेकिन…’
उन्होंने आगे कहा कि जहां तक तेजस्वी के आयोग पर सवाल उठाए जाने की बात है, तो इस पर उनको बोलने का क्या अधिकार है? जिनका पूरा परिवार ही इसी में लगा है, उसे बोलने का क्या हक है? आयोग में जो भी गए हैं, वे सब क्वालिफाइड हैं और उनकी अपनी योग्यता है. ये सही है कि कोई किसी का रिश्तेदार है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा जरूरी है कि उनकी भूमिका क्या है? आप लोगों (तेजस्वी यादव) की तो कभी कोई भूमिका ही नहीं रही है.
तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि विकास पर चर्चा करें. आरजेडी के दौर में बिहार का क्या विकास था और अब बिहार कहां पहुंच गया है? उनके दौर में क्या होता था? विकास पर चर्चा होगी तो सकारात्मक चर्चा होगी. सही अर्थ में वे लोग विकास के मुद्दों को मोड़ना चाहते हैं.
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर भी दी प्रतिक्रिया
मंत्री अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून के प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर कहा कि जब भी प्रधानमंत्री बिहार आए हैं कुछ न कुछ बिहार के लिए योजनाओं की घोषणा करके गए हैं. योजना देकर गए हैं. इस बार भी वे आएंगे तो हम लोगों को उम्मीद है कि कुछ न कुछ देकर जाएंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार की आर्थिक संपन्नता के लिए बहुत जरूरी है कि केंद्र सरकार मदद करती रहे. हम लोगों की मांग भी रही है कि केंद्र सरकार बिहार को मदद करे. ऐसे में केंद्र सरकार बिहार की बराबर मदद कर भी रही है. प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह बिहार की मदद करने में जुटे हुए हैं, जिसे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कहा भी जा रहा है.
तेजस्वी यादव को अशोक चौधरी ने दे दिया जवाब, बोले- ‘आयोग में जो भी गए हैं, वे सब…’
7