राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन्होंने दावा किया था है कि बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. तेजस्वी के अनुसार उन्होंने जो EPIC नंबर (RAB2916120) शेयर किया, वो रिकॉर्डस में नहीं है. चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए तेजस्वी यादव को नोटिस जारी करते हुए EPIC नंबर RAB2916120 का विवरण मांगा है ताकि इसकी जांच की जा सके.
तेजस्वी यादव को भेजे गए नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा, “आपकी ओर से 2 अगस्त 2024 को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपका नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं होने की बात बताई गई. जांच में पाया गया कि आपका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन) के क्रम संख्या 416 पर अंकित है, जिसका EPIC नंबर RAB0456228 है.”
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, दो वोटर आईडी कार्ड पर मांगा जवाब, कहा- जांच के लिए जरूरी
3