बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने ईपीआईसी विवाद पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. एनडीए नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास दो ईपीआईसी नंबर हैं, जो एक गंभीर अपराध है. उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग को तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहिए.
‘एक व्यक्ति दो वोटर आईडी कार्ड नहीं रख सकता’
पटना में रविवार (3 अगस्त 2025) को एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें अजय आलोक और नीरज कुमार भी शामिल थे. बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि कोई एक व्यक्ति दो वोटर आईडी कार्ड नहीं रख सकता है. अगर कोई दो वोटर आईडी कार्ड रखता है तो ऐसे मामलों में जेल जाने का प्रावधान है.
लालू परिवार के वोटर आईडी कार्ड की जांच हो- बीजेपी
अजय आलोक ने कहा, “तेजस्वी यादव ने शनिवार (2 अगस्त 2025) को सनसनी पैदा करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मेरा नाम वोटर्स लिस्ट में नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि उनका नाम लिस्ट में है. चुनाव आयोग ने अपना ईपीआईसी नंबर जारी किया, लेकिन तेजस्वी यादव के पास एक अलग एपिक नंबर है, जो एक गंभीर मामला है.”
बीजेपी नेता ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि दो एपिक नंबर रखने पर तेजस्वी यादव के खिलाफ तुरंत एक्शन होना चाहिए. पूरे लालू परिवार के वोटर आईडी कार्ड की भी जांच होनी चाहिए.
तेजस्वी यादव 420 के आरोपी हैं- जेडीयू
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “तेजस्वी यादव 420 के आरोपी हैं. उनके खिलाफ 7 घोटाले हैं. अब उन्होंने नया घोटाला ईपीआईसी के रूप में किया है. तेजस्वी यादव के दो ईपीआईसी नंबर हैं और दोनों का पता अलग है. यह गंभीर अपराध है.”
इस दौरान नीरज कुमार ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अज्ञानी बताया. उन्होंने कहा, “वह दो ईपीआईसी नंबर रखते हैं और दो अलग-अलग पते हैं. जब वह अपनी पहचान को दोहरा रखना चाहते हैं, जो एक जघन्य अपराध है. चुनाव आयोग इस दोहरे चरित्र वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करे.”
ये भी पढ़ें : Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 3 दिनों से एनकाउंटर जारी, अब तक 3 आतंकी ढेर; सुरक्षाबलों ने 2 दहशतगर्दों को घेरा
‘तेजस्वी यादव पर दर्ज हो मुकदमा, कोई दो वोटर आईडी कार्ड नहीं रख सकता’, बीजेपी की चुनाव आयोग से मांग
1