तेजी से बढ़ रही गांठ हो सकती है अंदरूनी कैंसर की निशानी, लक्षण महसूस होते ही दौड़ें डॉक्टर के पास

by Carbonmedia
()

अगर आपके शरीर में कहीं भी एक मुलायम हल्की सी उभरी हुई गांठ दिखे तो घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर वह गांठ धीरे-धीरे आकार में बढ़ रही है, उसमें दर्द हो रहा है या उसका रंग बदल रहा है तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसे लक्षण लाइपोमा या फैट वाली गांठ के कैंसर रूप में बदलने की शुरुआत हो सकते हैं. कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार स्किन के नीचे बनने वाली फैट वाली गांठ ज्यादातर मामलों में हानिरहित होती है. लेकिन अगर वह तेजी से बढ़ने लगे या उसमें कुछ सामान लक्षण दिखे तो यह सारकोमा या अन्य प्रकार के कैंसर का खतरा हो सकता है. इन लक्षणों पर तुरंत दें ध्यान यह हो सकते हैं खतरे के संकेत गांठ का आकार 5 सेंटीमीटर से ज्यादा हो जाए: छोटी गांठे अक्सर बेनाइन यानी गैर हानिकारक होती है. लेकिन अगर किसी गांठ का आकार नींबू से बड़ा हो रहा है या अचानक उसकी शैप बदल रहा है तो उसकी जांच जरूर कराएं. गांठ की बनावट और रंग में बदलाव: मुलायम और स्किन जैसे रंग की गांठों से आमतौर पर खतरा नहीं होता है. लेकिन अगर गांठ सख्त महसूस हो, लाल या नीली दिखे या फिर उस पर त्वचा खींचने लगे तो इसे लेकर आपको सतर्क हो जाने की आवश्यकता होती है. गांठ का जल्दी-जल्दी बढ़ाना: अगर गांठ हफ्तों के अंदर आकार में दोगुनी में हो जाए तो उसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. यह ट्यूमर इन्फेक्शन या कैंसर का लक्षण भी हो सकता है.गांठ में दर्द होना या आसपास के नसों में खिंचाव महसूस होना: पेट की गांठ दर्द रहित होती है लेकिन अगर गांठ में दर्द हो रहा है या वह मांसपेशियों, नसों या हड्डियों पर दबाव बना रही है तो यह चिंता की बात हो सकती है. गांठ से खून या मवाद निकलना: अगर कोई गांठ लाल, गुस्सैल दिख रही हो और उससे खून या पस निकल रहा हो या वह अल्सर में बदल जाए तो यह गंभीर सारकोमा का संकेत हो सकता है जो देर से पकड़ में आता है. जांच और इलाज में ना करें देरी
गांठ की शुरुआती जांच के लिए अल्ट्रासाउंड स्कैन सबसे पहले किया जाता है. ताकि यह समझा जा सके कि गांठ फैट से बनी है, इंफेक्शन है या ट्यूमर. अगर रिपोर्ट संदिग्ध हो तो एमआरआई या फिर पीईटी सीटी स्कैन की जरूरत पड़ सकती है. इससे गांठ की आंतरिक बनावट और फैलाव का पूरा विवरण मिल जाता है. अगर आपकी भी स्किन में कोई गांठ है जो लगातार बढ़ रही है उसमें रंग, बनावट में बदलाव दिखाई दे रहा है या दर्द दे रही है तो इसे नजर अंदाज बिल्कुल ना करें. ऐसे मामलों में गंभीर बीमारियों की शुरुआत हो सकती है.
ये भी पढ़ें: World Lipstick Day: रोजाना लिपस्टिक लगाना कितना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment