‘तेज प्रताप अगर बिहार में निकल जाएंगे तो तेजस्वी भूल जाएं CM का सपना’, किसने कर दिया ये बड़ा दावा?

by Carbonmedia
()

Bihar News: बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव है और महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम फेस हैं. महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है, इस नाते मुख्यमंत्री पद का हक भी इसी पार्टी का बनता है. इन सबके बीच एक हैरान कर देने वाला दावा किया गया है. कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अगर बिहार में निकल गए तो फिर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री बनने का सपना भूल जाएंगे. यह बयान अनुष्का यादव (Anushka Yadav) के भाई आकाश यादव (Akash Yadav) ने दिया है. 


’तेज प्रताप यादव प्रेम के भूखे आदमी'


बीते मंगलवार (27 मई, 2025) को आकाश यादव मीडिया के सामने तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के प्रकरण में अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप के खिलाफ लालू यादव की ओर से गई कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव के साथ राजनीतिक भाव से नहीं, प्रेम भाव से बात होनी चाहिए. तेज प्रताप यादव जी प्रेम के भूखे आदमी हैं. वो मान-सम्मान के भूखे आदमी हैं. 


’तेज प्रताप यादव ही ओरिजिनल लालू प्रसाद'


आकाश यादव ने मीडिया से कहा कि तेज प्रताप यादव ही ओरिजिनल लालू प्रसाद हैं. पार्टी से निकाले जाने पर उन्होंने तेजस्वी यादव पर आक्रोश जताया. पार्टी से निकाले जाने को लेकर आकाश ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो गलती कर बैठे हैं तो तेज प्रताप अगर बिहार में निकल गए तो वो (तेजस्वी) मुख्यमंत्री बनने का सपना भूल जाएं. उन्होंने कहा, “आकाश यादव को न आरजेडी से मतलब है ना आकाश यादव को तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे उससे मतलब है.” 


एक सवाल पर कि तेज प्रताप यादव सामने नहीं आ रहे हैं इस पर आकाश ने जवाब दिया कि उनको गहरी चोट लगी होगी. सहमे हुए होंगे. ये कदम नहीं उठाना था. समझाना था. समझना था. पूरा मामला लगभग सभी के संज्ञान में था. 


यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: महागठबंधन में शामिल हो सकती है ये बड़ी पार्टी, क्या तेजस्वी यादव देंगे ग्रीन सिग्नल?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment