Bihar News: तेज प्रताप यादव को लेकर जेडीयू ने आरजेडी पर हमला बोला है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई है. सोमवार (26 मई, 2025) को बयान देते नीरज कुमार ने कहा कि तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे हैं और अनुशासनहीनता उन्होंने पहली बार नहीं की है.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आगे कहा, “दरोगा प्रसाद राय जो इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, जिनका सम्मान है. उनकी पोती ऐश्वर्या राय जो मिरांडा हाउस में पढ़ी, उसके साथ जब जुल्म हो रहा था तो इनका (लालू यादव) ट्वीट खामोश था. आज आई वॉश कर रहे हैं.”
’तेज प्रताप की सदस्यता को रद्द…'
लालू प्रसाद के बड़े बेटे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव ने गुनाह किया है. आप (लालू) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, विधानमंडल के नेता तेजस्वी यादव हैं, तो तेजस्वी यादव विधानसभा को लिखें कि इनकी (तेज प्रताप यादव) सदस्यता को निरस्त किया जाए, नहीं तो माना जाएगा कि आप पूरे तौर पर इस मामले में चूहा-बिल्ली का खेल खेल रहे हैं.”
’शब्दों की बाजीगरी मत करिए…'
नीरज कुमार ने आगे कहा, “लालू ने यह कहा कि तेज प्रताप ने जो काम किया है वो परिवार की परंपरा के विपरीत किया है और इसलिए 6 साल के लिए निकाला जाता है, परिवार से अलग किया जाता है. उसके बाद तेजस्वी यादव बोलते हैं कि वो मेरे बड़े भाई हैं. पिता ने कहा घर निकाला हो गया और छोटे भाई कह रहे हैं कि वो बड़े भाई हैं, तो शब्दों की बाजीगरी मत करिए. सीधा सदस्यता समाप्त करने के लिए आवेदन नहीं दिया गया तो माना जाएगा कि ये केवल आई वॉश है.”
यह भी पढ़ें- इस प्यार को क्या नाम दूं! तेज प्रताप-अनुष्का के ‘कांड’ में अब ‘सिन्हा जी’ की एंट्री, ये क्या माजरा है?