Tej Pratap Yadav: पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव इन दिनों अलग रह रहे हैं. हालांकि परिवार के लोगों से उनकी बात जरूर हो रही है. पिता लालू यादव से एक-दो बार बात हुई है तो वहीं मां राबड़ी देवी बेटे के खाने-पीने का ख्याल भी दूर होकर रख रहीं हैं. एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में खुद तेज प्रताप यादव ने इसके बारे में बताया है.
तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि जब लालू यादव ने ऐसा फैसला (पार्टी और परिवार से बाहर करने का) लिया तब आपने बात नहीं की कि आखिर कौन सी इतनी बड़ी गलती कर दी थी? इस पर तेज प्रताप ने कहा, “बात हुई है… अभी बात नहीं हो रही है. जब से निकाले गए हैं तब से एक-दो बार बात हुई है, लेकिन अब नहीं हो रही है.”
इस सवाल पर कि मन नहीं करता है बात करने का? इस पर कहा, “मन किसको नहीं होता है लेकिन अब हम यहीं (अपने आवास) रहते हैं.” क्यों नहीं जाते हैं मिलने? पिता से किस बात का संकोच? इस पर जवाब दिया, “जब कुछ बन जाऊंगा तब जाऊंगा.” पायलट बनने के बाद तो नहीं? इस पर तेज प्रताप यादव ने हंसते हुए कहा कि उनको मन करेगा कि हमारे प्लेन में बैठना है तो घुमा देंगे.
#WATCH | RJD से निष्कासन और तेजस्वी की लड़ाई और लालू-राबड़ी को लेकर क्या बोले तेजप्रताप?देखिए ‘जनहित’ चित्रा त्रिपाठी (@chitraaum) के साथ@TejYadav14 | https://t.co/smwhXUROiK #ChitraTripathiOnABP #TejPratapYadav #Bihar #Politics #LaluYadav #RJD pic.twitter.com/Z8PTjQQTjJ
— ABP News (@ABPNews) June 30, 2025
मां राबड़ी देवी ने खाने में भिजवाया आम
तेज प्रताप से पूछा गया कि क्या मां राबड़ी देवी से बात होती है? इस पर कहा कि बातचीत होती रहती है. घरेलू बात होती है. खाने-पीने को लेकर माता की चिंता तो लगी रहती है. माता का अलग ही प्रेम होता है. कभी माता आम भिजवा देती हैं, कभी कुछ भिजवा देती हैं. हाथ का बना तो नहीं भिजवाई हैं.
एक सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि अभी जो माहौल है वो संघर्ष का माहौल है. तेज प्रताप यादव ने कहा, “अगर हमको मुख्यमंत्री बनना होता तो क्यों हर जगह जाकर कहते कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे? हम तो हर जगह बोले हैं. सोशल मीडिया हो या मीडिया हो.”