तेज प्रताप बोले- महुआ से निर्दलीय लड़ेंगे… मौजूदा RJD विधायक मुकेश रोशन ने भी कह दी बड़ी बात

by Carbonmedia
()

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप यादव को हाल में उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. अब महुआ से चुनाव वाले बयान पर इस सीट से मौजूदा आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
‘लोगों ने मुझे पहले भी आशीर्वाद दिया है और…’
रविवार (27 जुलाई, 2025) को मीडिया से बातचीत में आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा, “मैं आपको यह नहीं बता सकता कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. मैं आरजेडी का सिपाही हूं. हमारे नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव हैं. वह जो भी फैसला लेंगे सबको स्वीकार होगा. महुआ के लोगों ने मुझे पहले भी आशीर्वाद दिया है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे मुझे फिर से आशीर्वाद देंगे…”
अभी हसनपुर से विधायक हैं तेज प्रताप यादव
बता दें कि तेज प्रताप यादव समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं. तेज प्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया पर अनुष्का नाम की महिला के साथ ‘संबंध’ की बात स्वीकार किए जाने के बाद उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया था.

#WATCH | Patna, Bihar | On Tej Pratap Yadav to contest Bihar Assembly election as independent candidate from Mahua Assembly seat, RJD leader Mukesh Raushan says, “I am not able to tell you who will contest from where. I am a worker of RJD. We will abide by the decision of our… pic.twitter.com/dlEhcWB8sn
— ANI (@ANI) July 27, 2025

तेज प्रताप यादव ने बाद में सोशल मीडिया से यह पोस्ट हटाते हुए कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. लालू प्रसाद ने यादव के “गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” के कारण उनसे अपना संबंध भी तोड़ लिया. पार्टी से निष्कासन के कुछ दिनों बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच कड़वाहट पैदा करने की “साजिश” रची जा रही है. अब दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव की ओर से महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आरजेडी के अंदर सियासी हलचल बढ़ गई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment