तेज प्रताप यादव और उनसे जुड़े विवाद, एक नजर में जानें कब-कब बने पार्टी और परिवार के लिए मुसीबत

by Carbonmedia
()

Tej Pratap Yadav: लालू परिवार और आरजेडी पार्टी इन दिनों तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को लेकर नए विवाद में घिर गई है. तेजप्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिलेशनशिप का खुलासा किया है, जो एश्वर्या के साथ उनकी शादी के पहले से ही था. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. अनुष्का यादव बिहार की रहने वाली हैं और उनके भाई पहले आरजेडी की युवा शाखा में सक्रिय थे. तेज प्रताप और अनुष्का की नजदीकियां तब शुरू हुईं जब उनके भाई आरजेडी में शामिल हुए. हालांकि अनुष्का के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है.


दरअसल तेज प्रताप को लेकर इस तरह के विवाद पहली बार नहीं उठे हैं, वो अक्सर किसी ना किसी विवाद में घिरे ही रहते हैं. तेजप्रताप हमेशा अपने बयानों और हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. आईये हम आपको बताते हैं कि तेज प्रताप यादव इससे पहले किन-किन विवादों में घिरे रहे हैं. 


15 मार्च 2025 


15 मार्च 2025 का ये मामले है, जब तेजप्रताप ने एक वर्दीधारी पुलिस अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक, एक गाना बजाएंगे उसमें तुमको ठुमका लगाना है. बुरा मत मानो होली है. आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. उनके इस बयान को लेकर बिहार की राजनीति में काफी चर्चाएं हुईं थीं. 


18 जनवरी 2025


18 जनवरी 2025 को तेजप्रताप की 40 सेकंड की एक रील पर बवाल मचा. इसमें वो सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे है और बैकग्राउंड में डायलॉग चल रहा है: “हम बहुत जल्द सरकार गिराने वाले हैं… यह सीएम चला गया… समझ लो. अगला सीएम तुम्हारे सामने बैठा है.


13 मई 2024


13 मई 2024 को तेजप्रताप यादव ने अपने बगल में खड़े एक पार्टी कार्यकर्ता को पकड़कर जोर से धक्का दिया. पार्टी कार्यकर्ता लगभग मंच से गिर गया. कुछ ही सेकंड में भीड़ ने उसे मंच से दूर कर दिया. इस मामले पर भी पार्टी को सफाई देनी पड़ी था. 


11 दिसंबर 2021


11 दिसंबर 2021 को तेजप्रताप यादव ने अपने मामा को ‘कंस मामा’ (महाभारत का एक पात्र) कहा और साधु यादव को अपनी हद में रहने या परिणाम भुगतने की धमकी भी दे दी. 


7 अगस्त 2019


7 अगस्त 2019 को तेजप्रताप पर ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया है कि उनके पति नशे के आदी थे और अक्सर राधा, कृष्ण और शिव की तरह कपड़े पहनकर उनका अवतार होने का दावा करते थे. उनकी पत्नी ये बयान भी काफी चर्चा का विषय बने रहे. 


बहरहाल अब तेज प्रताप यादव का रिलेशनशिप वाला ये नया विवाद कहां तक जाएगा और राजनीति में इसे लेकर क्या कुछ हलचल होगी ये तो समय ही बताएगा.


ये भी पढ़ें: लालू यादव के तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘हम इसको बर्दाश्त…'

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment