Friendship Day 2025 Wishes: दोस्तों को याद करने और उनके साथ मस्ती करने के लिए साल का हर एक दिन कम होता है, लेकिन आज का दिन यानी फ्रेंडशिप डे बेहद खास होता है, क्योंकि आप इस दिन अपने दोस्त से दिल की बात कह सकते हैं. साथ ही, उन्हें फ्रेंडशिप बैंड बांधकर अपनी दोस्ती की ताकत का अहसास दिला सकते हैं. आइए आपको कुछ ऐसे दिलकश मैसेज से रूबरू कराते हैं, जो आपके दोस्तों का दिल जीत लेंगे.
क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका में हुई. माना जाता है कि इसकी नींव जॉयस हॉल (Hallmark Cards के संस्थापक) ने रखी. उन्होंने दोस्ती को समर्पित एक दिन की शुरुआत की, जिसे अगस्त के पहले संडे को मनाया गया. इसे कमर्शियल एक्टिविटी माना गया, जिसके चलते यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाया. इसके बाद 1958 में पराग्वे के एक डॉक्टर रामोन आर्टेमियो ब्राचो ने वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे की शुरुआत की. उन्होंने वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड शुरू किया, जिसका मकसद दोस्ती को ग्लोबल लेवल पर बढ़ावा देना था. इसके बाद 1998 में संयुक्त राष्ट्र ने विनी द पूह (Winnie the Pooh) को फ्रेंडशिप डे का ग्लोबल एम्बैसडर बनाया. संयुक्त राष्ट्र ने 2011 में 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Day of Friendship) के रूप में घोषित किया. हालांकि, भारत समेत कई देशों में इसे अगस्त के पहले संडे को ही मनाया जाता है.
ये रंगीन मैसेज बना देंगे आपके दोस्तों का दिन
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025
तेरी दोस्ती का क्या जवाब दूं,मिले तो जिंदगी को किताब दूं.सोचता हूं तुझे दुआ में मांग लूं,पर डरता हूं कहीं खुदा ना बन जाए तू.
Friendship Day 2025 Hindi Quotes
साथ चलते-चलते बन जाते हैं किस्से,हर मोड़ पर याद आते हैं तेरे हिस्से.तेरे बिना अधूरी है जिंदगी,क्योंकि तू है मेरी दोस्ती की किस्मत में लिखी.मित्रता दिवस 2025
Friendship Day 2025 Hindi Wishes
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,असली दोस्ती तो वो है,जो वक्त आने पर पहचान देती है.
मित्रता दिवस की शुभकामनाएं: Friendship Day 2025 Hindi Wishes
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का.ये कोई पल भर का रिश्ता नहीं,ये तो वादा है उम्र भर निभाने का.अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस 2025
Friendship Day 2025: हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती एक खजाना है,जिसे जितना खर्च करो उतना बढ़ता जाता है.दोस्ती मुबारक
Happy Friendship Day 2025
दोस्ती की डोर को कभी मत तोड़ना,दिल से दिल की बात को कभी मत छोड़ना,सच्चे दोस्त मिलते हैं किस्मत से,इस अनमोल रिश्ते को कभी मत छोड़ना.
Happy Friendship Day 2025:
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरीआकाश पर निगाहें हो तेरी,मंजिलें कदम चूमे तेरेआज दिन है दोस्ती का,तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी.दोस्ती मुबारक
फ्रेंडशिप डे बधाई संदेश: Friendship Day Status Shubhkamnaye in Hindi
बदल सी गई है अब यह जिन्दगी,लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं.हैप्पी फ्रेंडशिप डे
अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस 2025
तेरे पास आया हूं कहने एक बात,मुझ को तेरी दोस्ती दरकार है.हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Happy Friendship Day Hindi Wishes: मित्रता दिवस की शुभकामनाएं
आजा लड़ें फिर खिलौनों के लिएतू जीते मैं हार जाऊंआजा करें फिर वही शरारतेंतू भागे मैं मार खाऊंमीठी सी वो गाली तेरीसुनने को तैयार हूं मैंतेरा यार हूं मैं…हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Message: फ्रेंडशिप डे की बधाई
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले.हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Happy Friendship Day Wishes
कोई इतना चाहे तो बताना,कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना.दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,कोई हमारी तरह निभाए तो बताना.
Friendship Day 2025 Hindi Wishes
तेरी बातें जैसे बारिश की फुहार,हर गम को कर दे बेकार.दोस्ती है तेरे नाम से जानी,तू है मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी कहानी.Happy Friendship Day 2025 Wishes
Friendship Day Shubhkamnaye Sandesh in Hindi
सच्चा दोस्त वही जो वक्त पर साथ दे,हर मोड़ पर हाथ थाम ले.ना पूछे वजह मुस्कान की,बस दर्द को चेहरे से पढ़ ले.Friendship Day 2025
ये भी पढ़ें: ये 3 लोग थे मुगल बादशाह अकबर के सबसे पक्के दोस्त, आखिरी सांस तक निभाते रहे साथ
1