‘तेरे नाम’ में सलमान खान को बनाया प्यार में पागल, भूमिका चावला की ऐसी रही जर्नी

by Carbonmedia
()

एक्ट्रेस भूमिका चावला 21 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. भूमिका चावला इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म करके पहचान पाई थी. आइए जानते हैं भूमिका चावला के बारे में.
भूमिका चावला ने तेलुगू इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत की थी. वो Yuvakudu में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने बदरी, खुशी, Snehamante Idera, Roja Kootam, वासु, मिस्सम्मा, सिम्हाद्री  जैसी साउथ फिल्मों में काम किया. साउथ इंडस्ट्री में भी उन्होंने खूब पहचान बनाई. उनकी फिल्में काफी सक्सेसफुल रही. 
बॉलीवुड में मचा दिया था धमाल
साउथ में पहचान बनाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया. वो फिल्म तेरे नाम में दिखीं. 2003 में ये फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म में वो सलमान खान की लवर के रोल में थीं. भूमिका चावला इस फिल्म से रातोरात हिट हो गई थीं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टरहिट हुई. 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Yash Thakur (@yash_thakur_ytbc)

इसके बाद भूमिका ने साउथ और हिंदी दोनों फिल्मों में काम किया. वो रन, सांबा, सिलसिले, फैमिली, दिल ने जिसे अपना कहा, गांधी, माय फादर, गंगोत्री, स्वागतम, यारियां, बडी, गॉडफादर, अप्रैल फूल, एम एस धोनी, पागल, सीता रामम जैसी तमाम फिल्में कीं. पिछली बार उन्हें नाम (हिंदी फिल्म) और स्कूल (तमिल फिल्म) में देखा गया.  
भूमिका लगातार इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने 2018 में ओटीटी डेब्यू भी किया. वो Bhram नाम की सीरीज में दिखीं. भूमिका की एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं. हालांकि, कई हिट फिल्में देने के बाद भी एक्ट्रेस टॉप हीरोइन की लिस्ट में शामिल नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस 15 करोड़ की मालकिन हैं.
पर्सनल लाइफ में उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी की. उनके पति का नाम भारत ठाकु है. वो योगा टीचर हैं. 2007 में उन्होंने शादी की थी. भूमिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सीक्रेटिव हैं. वो एक बेटे की मां भी हैं.
ये भी पढ़ें- कॉलेज के दिनों में भारती सिंह को गलत तरीके से छुआ, बोलीं- तब गुड टच, बैड टच पता नहीं था…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment