तेलंगाना के कुमरम भीम आसिफाबाद जिले में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम के दौरान गुरुवार (7 अगस्त, 202) को हंगामा मच गया. जनकपुर के रायथु वेदिका में आयोजित इस सरकारी कार्यक्रम में बीआरएस विधायक कोवलक्ष्मी और कांग्रेस के निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी अजमीरा श्याम नायक के बीच तीखी नोकझोंक ने हिंसक रूप ले लिया. स्थिति तब बेकाबू हो गई जब विधायक कोवलक्ष्मी ने श्याम नायक पर पानी की बोतल फेंक दी, जिससे दोनों पक्षों के समर्थकों में तनाव बढ़ गया.
कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर डेविड सहित कई अधिकारी मौजूद थे. डेविड ने अपने भाषण में कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में राशन कार्ड वितरण में देरी हुई थी. इस बयान पर विधायक कोवलक्ष्मी ने आपत्ति जताते हुए पूर्व बीआरएस सरकार के कार्यों का बचाव किया. इस दौरान श्याम नायक ने विधायक के बयानों पर सवाल उठाया और पूछा कि सरकारी कार्यक्रम में पुरानी सरकार के मुद्दों को क्यों उठाया जा रहा है. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच शुरू हुई जुबानी जंग जल्द ही तीखी बहस में बदल गई.
विधायक ने फेंका पानी का बोतल, तो श्याम नायक ने शुरू की नारेबाजी
विवाद बढ़ने पर कोवलक्ष्मी ने गुस्से में श्याम नायक पर पानी की बोतल फेंक दी. इससे नाराज कांग्रेस समर्थकों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. श्याम नायक ने इस घटना को अनुचित ठहराते हुए विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाएं लोकतंत्र के लिए शर्मनाक हैं और बीआरएस नेतृत्व को कोवलक्ष्मी से इस्तीफा लेना चाहिए.”
विधायक कोवलक्ष्मी ने कांग्रेस नेता पर किया पलटवार
दूसरी ओर, विधायक कोवलक्ष्मी ने पलटवार करते हुए श्याम नायक पर प्रोटोकॉल तोड़ने और ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “वह एक आदिवासी महिला हैं और श्याम नायक ने उन्हें डराने की कोशिश की.” कोवलक्ष्मी ने कांग्रेस आलाकमान से श्याम नायक जैसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इस घटना ने स्थानीय स्तर पर राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच तनाव बरकरार है और यह विवाद तेलंगाना की सियासत में लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रह सकता है.
यह भी पढ़ेंः हाई कोर्ट जज को आपराधिक मुकदमों से हटाने वाले फैसले में SC कर सकता है बदलाव, कल दोबारा होगी सुनवाई
तेलंगाना में बीआरएस-कांग्रेस नेताओं में तीखी झड़प, विधायक ने फेंकी पानी की बोतल, बढ़ा विवाद
2