तेलंगाना के करीमनगर जिले के हुजूरनगर में बीती रात जोरदार बारिश हुई. सिर्फ एक घंटे में 130 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि यह क्लाउड बर्स्ट (बादल फटने) का नतीजा है. रात 10 बजे शुरू हुई बारिश लगातार एक घंटे तक होती रही.
इस भारी बारिश के कारण हुजूरनगर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई.
लोगों से सतर्क रहने और घरों से बाहर न निकलने की अपीलजिले के आला अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें. स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. यह हुजूरनगर के लिए एक बहुत ही असामान्य घटना है. पिछले कई सालों में इतनी कम अवधि में इतनी भारी बारिश कभी नहीं हुई. मौसम वैज्ञानिक इस असामान्य मौसम के बदलावों का अध्ययन कर रहे हैं.
बीते दिनों बाढ़ के पानी में फंस गया था दुल्हा बता दें कि बीते दिनों करीमगर के गन्नेरुवरम के पास पुलिया में बाढ़ का पानी भर जाने के बाद दुल्हा फंस गया था, जिसके बाद दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे को कंधों पर उठाकर पार कराया. स्थानीय लोगों के अनुसार जगतियाल ज़िले के गुंजापडुगु निवासी कोमुरमल्लू की शादी गन्नेरुवरम निवासी भाग्या से तय हुई थी.
परिवार और रिश्तेदारों के साथ एक गाड़ी में आया दुल्हा कोमुरमल्लू पुलिया पार नहीं कर पाया, क्योंकि पुलिया पर पानी बह रहा था. कड़ी मशक्कत के बाद दोस्तों ने कंधों पर बैठाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से दूल्हे को सुरक्षित दूसरी छोर पर पहुंचाया, तब लड़का और लड़की पक्ष ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाई कोर्ट के बाद बॉम्बे HC को भी बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया कैंपस
तेलंगाना में भारी बारिश, करीमनगर में बादल फटने से कोहराम, जानें प्रशासन ने क्या कहा
11