तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गुरुवार (7 अगस्त, 2025) को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार की ओर से प्रस्तावित बीसी आरक्षण विधेयकों को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे रोकने का प्रयास किया. रेड्डी ने इसे तेलंगाना की जनता का अपमान करार दिया और इसे शर्मनाक बताया.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, “उनकी पूरी कैबिनेट पिछले तीन दिन (5, 6 और 7 अगस्त) को दिल्ली में मौजूद थी, ताकि राष्ट्रपति से मुलाकात कर बीसी आरक्षण से संबंधित अध्यादेश को मंजूरी दिलाई जा सके. दुर्भाग्यवश, मुलाकात का समय नहीं मिला.” रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीजेपी शुरू से ही कमजोर वर्गों के अधिकारों को कुचलने की साजिश रच रही है. उन्होंने मंडल आयोग के समय बीजेपी की ओर से कमंडल आयोग लाकर और रथयात्रा के नाम पर देश में तनाव पैदा कर आरक्षण को रोकने की बात याद दिलाई.
राहुल गांधी मोदी को गद्दी से उतार देंगे- रेड्डी
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मोहन भागवत तक, सभी ने मोदी को हटाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके, लेकिन अगले चुनाव में राहुल गांधी मोदी को पूरी तरह से हराकर उन्हें गद्दी से उतार देंगे और बीसी समुदाय को आरक्षण दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि हम बीसी आरक्षण के रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा को नष्ट कर देंगे.”
बीजेपी तेलंगाना में आरक्षण का कर रही गलत प्रचार- रेड्डी
रेड्डी ने यह भी कहा, “मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के नेतृत्व में आईआईटी, आईआईएम और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बीसी आरक्षण लागू किया गया था, लेकिन बीजेपी ने ‘यूथ फॉर इक्वालिटी’ के नाम पर इसका भी विरोध किया. अब तेलंगाना में बीसी आरक्षण बढ़ाने की उनकी कोशिश को भी बीजेपी मुस्लिम आरक्षण के नाम पर गलत प्रचार कर रोक रही है.”
उन्होंने स्पष्ट किया, “तेलंगाना सरकार के विधेयकों में किसी धर्म या जाति विशेष के लिए आरक्षण की बात नहीं की है. स्थानीय निकाय चुनावों में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए ब्लॉक स्तर पर आरक्षण आवंटित किया जाता है, जिसमें उप-जातियों का कोई उल्लेख नहीं है.” रेड्डी ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और बीजेपी नेता बंदी संजय पर बिना कानून पढ़े राजनीतिक बयानबाजी करने का आरोप लगाया.
तेलंगाना में बीसी आरक्षण को रोकने की कोशिश में बीजेपी और बीआरएस- रेड्डी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी और बीआरएस दोनों मिलकर तेलंगाना में बीसी आरक्षण को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बीआरएस पर बीजेपी के साथ गठजोड़ कर कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप लगाया. रेड्डी ने कहा कि बीआरएस ने बीसी आरक्षण के समर्थन में कोई कदम नहीं उठाया और न ही हाल के धरने में हिस्सा लिया.
उन्होंने चेतावनी दी कि बीजेपी और बीआरएस की ये हरकतें तेलंगाना के समाज में उन्हें बीसी विरोधी के रूप में देखा जा रहा है. रेड्डी ने केंद्र सरकार से तत्काल विधेयकों और अध्यादेश को मंजूरी देने की मांग की और कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर भविष्य में और सख्त कदम उठाएगी.
यह भी पढ़ेंः एक लाख से ज्यादा वोटों की हेराफेरी से नियमों में बदलाव तक… राहुल गांधी ने EC पर लगाए इन 5 गड़बड़ियों के आरोप
तेलंगाना सरकार की मांगों पर केंद्र का रवैया निराशाजनक, CM रेवंत रेड्डी बोले- हम PM को हटाकर…
2