तेलंगाना सरकार ने ईरान-इजरायल तनाव के बीच दिल्ली में शुरू की हेल्पलाइन, जारी किए मोबाइल नंबर

by Carbonmedia
()

ईरान इजरायल के बीच 5 दिनों से जंग जारी है. इस युद्ध का कहीं न कहीं दुनिया पर भी असर पड़ रहा है. मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) के इन दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष के कारण तेलंगाना सरकार ने अपने नागरिकों की मदद के लिए नई दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में विशेष हेल्पलाइन शुरू की.
प्रभावित क्षेत्रों में फंसे अपने नागरिकों की मदद के लिए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है ताकि वहां फंसे तेलंगाना के लोगों को तुरंत सहायता मुहैया कराई जा सके.
विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावासों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक तेलंगाना के किसी नागरिक के प्रभावित होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सावधानी के तौर पर यह हेल्पलाइन शुरू की गई है. इस हेल्पलाइन के जरिए लोग मार्गदर्शन ले सकते हैं, जानकारी दे सकते हैं या किसी तरह की सहायता मांग सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर 
वंदना (रेजिडेंट कमिश्नर): +919871999044जी. रक्षित नायक (लियाज़ॉन ऑफिसर): +919643723157जावेद हुसैन (लियाज़ॉन ऑफिसर): +919910014749सीएच. चक्रवर्ती (पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर): +919949351270
नई दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन के वरिष्ठ अधिकारी विदेश मंत्रालय, दूतावासों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे सिर्फ सरकारी एडवाइजरी पर भरोसा करें और अफवाहों से बचें. तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर और कदम उठाए जाएंगे.
ईरान इजरायल जंग को लेकर मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वे (ईरान) बात करना चाहते हैं तो उन्हें पता है कि मुझ तक कैसे पहुंचना है. ट्रंप इससे पहले कनाडा में चल रही G7 समिट बीच में ही छोड़कर लौट आए. बताया जा रहा है कि उन्होंने यह कदम मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को लेकर उठाया है.  
(शेख मोहसिन की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
‘अगर ईरान हमारी डील को मान लेता तो…’, इजरायल से जंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment