भिवानी जिले के तोशाम की बेटी तनिष्का शर्मा को शॉर्ट मूवी में मुख्य बाल कलाकार के रूप में चुना गया है। तनिष्का अपनी कला के माध्यम से पूरे भारत में तोशाम क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। टीवी कार्यक्रम ‘किसमें कितना है दम’ की टीम ने तनिष्का की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें शॉर्ट मूवी के लिए मुख्य बाल कलाकार के रूप में चुना है। वीडियो में उत्कृष्ट रहा प्रदर्शन बता दें कि तनिष्का केकेएचडी के चार ऑडिशन पार करके ग्रैंड फिनाले तक पहुंची थी। ग्रैंड फिनाले में भी तनिष्का ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरे भारत में द्वितीय स्थान हासिल किया था। इसके बाद संबंधित टीम ने तनिष्का को एक स्क्रिप्ट देकर कलाकार के रूप में वीडियो शूट किया था। इस वीडियो में भी तनिष्का का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। अब मूवी की पंजाब में होगी शूटिंग प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मुख्य बाल कलाकार के रूप में शॉर्ट मूवी के लिए चुना गया है। इस शॉर्ट मूवी की शूटिंग आने वाले समय में पंजाब में होगी। तनिष्का शर्मा अब इस शॉर्ट मूवी के माध्यम से न केवल तोशाम क्षेत्र बल्कि पूरे हरियाणा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी। बचपन से ही नृत्य की शौकीन रही जानकारी देते हुए तनिष्का शर्मा के पिता डॉ. विष्णु दत्त शास्त्री ने बताया कि उनकी बेटी तनिष्का शर्मा बचपन से ही नृत्य की शौकीन रही है। तनिष्का पढ़ाई में भी होशियार है। इस होनहार लड़की की स्कूल प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ सदस्य हमेशा काफी तारीफ करते रहे हैं। तनिष्का ने 2024 दिसंबर में दूरदर्शन प्रसार भारती डीडी पंजाबी चैनल के कार्यक्रम किसमें कितना है दम में नृत्य का प्रथम ऑडिशन दिया था। भारत में द्वितीय स्थान किया था प्राप्त तत्पश्चात तनिष्का शर्मा ने अपने नृत्य की कला के दम पर केकेएचडी कार्यक्रम के निरंतर चार ऑडिशन पास करके ग्रैंड फिनाले में प्रवेश कर लिया था। गत जून माह में तनिष्का शर्मा ने पंजाब में आयोजित ग्रैंड फिनाले में भी शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रतिद्वंदी कलाकारों को अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया था और पूरे भारतवर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। मुख्य बाल अभिनेत्री का रोल करेगी अदा शॉर्ट मूवी में तोशाम की तनिष्का मुख्य बाल अभिनेत्री का रोल अदा करेगी। जिससे तोशाम की बेटी तनिष्का शर्मा अपनी कला के बलबूते सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण परिवेश में रहकर भी मात्र 10 वर्ष की उम्र में बड़े पर्दे के लिए एक बाल कलाकार के रूप में उभरकर सामने आई है। तनिष्का शर्मा ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाते हुए एक बाल अभिनेत्री के रूप में तोशाम क्षेत्र का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन किया है। अब तनिष्का को टीम द्वारा आगामी शॉर्ट मूवी की शूटिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, तत्पश्चात पंजाब राज्य में इस शॉर्ट मूवी की शूटिंग होगी। तनिष्का के दादा से लोगों का गहरा लगाव वहीं तनिष्का शर्मा के दादा पंडित रामकिशन महाराज वैदिक कर्म करते हैं और क्षेत्र के लोगों की उनके प्रति गहरी आस्था है। तनिष्का के दादा पंडित रामकिशन महाराज को क्षेत्र के लोग पूजनीय मानते हुए उनके साथ गहरा लगाव रखते हैं। जिससे तनिष्का का परिवार धार्मिक तथा शैक्षिक क्षेत्र में भी पिछले काफी वर्षों से अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।
तोशाम की तनिष्का शर्मा को मिला शॉर्ट मूवी में चांस:मुख्य बाल कलाकार के रूप में चयन, पंजाब में होगी शूटिंग
3