…तो क्या अब चिन्नास्वामी में नहीं होंगे IPL के मैच? वर्ल्ड कप के मुकाबलों पर भी संकट; रिपोर्ट में हुआ बसा खुलासा

by Carbonmedia
()

बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, इस मामले में अब तक कई पहलू सामने आ चुके हैं. जांच के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा जस्टिस जॉन माइकल डी’कुन्हा की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया था. ईएसपीएन क्रिकइन्फो अनुसार आयोग ने कर्नाटक सरकार को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें चिन्नास्वामी स्टेडियम को मैच या किसी अन्य कार्यक्रम के लिए अनुपयुक्त और असुरक्षित बताया गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भविष्य में यहां बड़े कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो वह लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने जैसा होगा.
इस रिपोर्ट के माध्यम से जस्टिस जॉन माइकल डी’कुन्हा की अध्यक्षता वाले आयोग ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को दोषी ठहराया है. कहा गया कि स्टेडियम में इमर्जेंसी एग्जिट करवाने की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, एंट्री/एग्जिट गेट की संख्या पर्याप्त नहीं है, वहीं स्टेडियम के आसपास सड़कों पर बहुत ट्रैफिक रहता है और पार्किंग के लिए जगह बहुत ज्यादा नहीं है.
वर्ल्ड कप पर मंडराया संकट
आयोग का यह स्टेटमेंट ऐसे समय में आया है जब कुछ सप्ताह बाद ही यहां महिला ODI वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं. बता दें कि महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे होंगे और टूर्नामेंट के कुल 4 मुकाबले चिन्नास्वामी मैदान में ही खेले जाने हैं. भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच बेंगलुरु के इसी मैदान पर खेला जाना है.
दूसरी ओर KSCA पहले ही घोषणा कर चुका है कि प्रदेश का टी20 फ्रैंचाइजी कम्पटीशन, महाराजा ट्रॉफी क्लोज्ड डोर इवेंट रहेगा. क्लोज्ड डोर का अर्थ यह है कि मैचों को देखने मैदान में कोई क्राउड मौजूद नहीं रहेगा. यह टूर्नामेंट 11 अगस्त से शुरू होने वाला है. इसी मैदान पर IPL और WPL के मैच खेले जाते रहे हैं, लेकिन आयोग की रिपोर्ट सामने आने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम पर गाज गिरती दिख रही है.
यह भी पढ़ें:
Test Records: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं? देखिए लिस्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment