Medha Patkar: ग्रामीण विकास और पंचायती राज की संसदीय समिति में आज (01 जुलाई, 2025) को हंगामा हो गया. सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को समिति के सामने बुलाए जाने को लेकर बीजेपी सांसदों ने हंगामा किया, जिसके चलते बैठक स्थगित कर दी गई. इस बैठक में जमीन अधिग्रहण और मुआवजे से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होनी थी.
सूत्रों के मुताबिक, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय की संसदीय समिति के आज की बैठक के दौरान ट्राइबल अफेयर और पर्यावरण मंत्रालय के साथ एनजीओ के कुछ लोगों को बुलाया गया था, जिसमें मेधा पाटकर, प्रकाश राज समेत 10 लोग शामिल थे.
‘पाकिस्तान के PM को बुला लो’सूत्रों के अनुसार, बीजेपी सांसदों ने हंगामा किया कि मेधा पाटकर देश विरोधी हैं. अगर इनको बुलाना है तो पाकिस्तान के पीएम को बुला लो. बीजेपी सांसदों ने कहा कि मेधा पाटकर को हटाकर और बाकी सबको सुना जा सकता है. इस हंगामे के बाद बीजेपी के 11 सांसदों ने बॉयकॉट किया, जिसके बाद समिति में बाकी 6 सदस्य ही बचे और इसके बाद मंत्रालय के जो अधिकारी वहां मौजूद थे, वो भी बाहर निकल गए, ये कहते हुए कि कोरम पूरा नहीं है.
वर्कआउट के कारण नहीं हो सकी बैठकसमिति के अध्यक्ष सत्यपति उलाका ने कहा कि भाजपा सांसदों के वर्कआउट करने की वजह से बैठक नहीं हो सकी और यह कोई पहला मौका नहीं है, जब मेधा पाटकर को संसदीय समिति की किसी बैठक के लिए बुलाया गया हो. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के सांसद इसी बात पर अड़े हुए थे कि मेधा पाटकर एक देश विरोधी हैं और उनको संसदीय समिति के सामने नहीं बुलाना चाहिए. ओला ने कहा कि वह इस मामले को लेकर लोकसभा के सामने अपनी बात रखेंगे.ये भी पढ़ें:- ‘PM मोदी के पास अमेरिका से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा
‘…तो फिर पाकिस्तान के PM को भी बुला लो’, ससंदीय समिति के सामने पेश हुईं मेधा पाटकर तो भड़के BJP सांसद
1