‘थरूर, ओवैसी और सुप्रिया सुले ने भारत का बचाव किया…’, राहुल गांधी को लेकर क्या बोल गए CM हिमंत बिस्वा सरमा

by Carbonmedia
()

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (9 जून, 2025) को कांग्रेस नेता शशि थरूर, एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी और एनसीपी (एससीपी) नेता सुप्रिया सुले की विदेशों में भारत का पक्ष रखने पर तारीफ की. सीएम ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि खराब कर रहे हैं, जबकि ऐसे वक्त में विपक्ष के कई नेता देश का मान बढ़ा रहे हैं.
असम सीएम ने की थरूर की तारीफ
पीटीआई के अनुसार हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं खासकर शशि थरूर का आभारी हूं, जिन्होंने विदेशी धरती पर भारत की स्थिति का मजबूती से बचाव किया है. न केवल उन्होंने, बल्कि असदुद्दीन ओवैसी और सुप्रिया सुले जैसे नेताओं ने भी विदेशी धरती पर भारत का प्रतिनिधित्व किया और देश का बचाव किया.
‘राहुल गांधी ने देश के साथ विश्वासघात किया’
सरमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे सभी भारत के लिए खड़े हुए, लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने देश के साथ विश्वासघात किया है, उन्होंने सशस्त्र बलों के साथ भी विश्वासघात किया है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने ये बयान सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों का जिक्र करते हुए दिया, जिन्हें हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए कई देशों के दौरे पर भेजा गया था.
असम विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चर्चा के दौरान सरमा ने कहा कि गांधी लगातार भारत के नुकसान के बारे में पूछते रहे हैं, लेकिन कभी यह नहीं जानना चाहते कि सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में गर्मी ने दिखाया प्रचंड रूप, 45 डिग्री पहुंचा तापमान, यूपी, एमपी और राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट; आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment