पानीपत जिले के समालखा की यामीन खेल अकादमी के चार खिलाड़ी बैंकॉक (थाईलैंड) में 9-10 अगस्त को आयोजित होने वाली हीरोज इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पंचवटी कालोनी स्थित यामीन खेल अकादमी के खिलाड़ी साहिल, अजय, भूपेंद्र और प्रभ नूर सिंह मुल्तानी का चयन थाईलैंड जाने वाली टीम में किया गया है। तकनीक और संतुलन का प्रदर्शन इन चारों खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और दमदार प्रदर्शन से यह उपलब्धि हासिल की है। ये खिलाड़ी ताइक्वांडो के विशेष इवेंट पावर पंचिंग और पावर किक बोर्ड ब्रेकिंग में भाग लेंगे। इन प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ी अपनी शक्ति, तकनीक और संतुलन का प्रदर्शन करते हैं। वैश्विक प्रतिस्पर्धा का अनुभव होगा अकादमी के कोच यामीन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देती हैं। साथ ही उन्हें नई तकनीकों और वैश्विक प्रतिस्पर्धा का अनुभव भी कराती हैं। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो एक ओलिंपिक स्तर का खेल है। इस तरह की ओपन प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को “निपुण योद्धा” बनने की राह पर ले जाती हैं। कोच यामीन ने इसे खिलाड़ियों के लिए “ब्रह्मास्त्र” जैसा अनुभव बताया। खेलप्रेमियों ने दी शुभकामनाएं उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को जीवन में एक बार ऐसी प्रतियोगिताओं का हिस्सा अवश्य बनना चाहिए। इस दौरान इंटरनेशनल खिलाड़ी टीएल राव, इंटरनेशनल कोच जतिन, मनजीत सिंह, किरण, दीपिका समेत अन्य खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह चयन न केवल खिलाड़ियों और उनके कोच के लिए गर्व की बात है। यह समालखा और हरियाणा के खेल क्षेत्र के लिए भी प्रेरणास्रोत है। अब सबकी निगाहें बैंकॉक में होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं। हरियाणा के ये युवा अपनी शक्ति और कौशल से भारत का परचम लहराने के लिए तैयार हैं।
थाईलैंड की ताइक्वांडो चैंपियनशिप में समालखा के चार खिलाड़ी चयनित:9-10 अगस्त को बैंकॉक में प्रतियोगिता, पावर किक बोर्ड ब्रेकिंग में लेंगे हिस्सा
2
previous post