Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बीजेपी विधायक कैलाश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पार्टी नेता और पब्लिक के दूसरे लोगों का काम नहीं होने पर सत्ता पक्ष के विधायक कैलाश मीणा ने डिप्टी एसपी के पैर छुए.
इतना ही नहीं विधायक ने डिप्टी एसपी के सामने हाथ भी जोड़े. काम के लिए सत्ता पक्ष के विधायक का डिप्टी एसपी के सामने हाथ जोड़ने और पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है.
इस मामले को कांग्रेस पार्टी मुद्दा बना रही है. विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने इस घटना को लेकर ट्वीट करते हुए राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है. यह मामला बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाने इलाके के शनिवार का है. गढ़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक कैलाश मीणा पार्टी कार्यकर्ता के पोते की खुदकुशी और एक अन्य व्यक्ति के जमीन विवाद में थाने पर पहुंचे हुए थे.
आरोप है कि थानेदार इन दोनों ही मामले में कई बार कहने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहे थे और आरोपियों को बचा रहे थे. इस पर बीजेपी विधायक कैलाश मीणा पीड़ित परिवार और अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए थे.
थाने पर हंगामे की खबर पाकर डिप्टी एसपी सुदर्शन पालीवाल भी वहां पहुंचे थे. उनके पहुंचते ही विधायक भड़क गए. उन्होंने पीड़ितों का काम कराने के लिए डिप्टी एसपी के सामने पहले हाथ जोड़े और फिर उनके पैर छूकर इंसाफ की गुहार लगाई.
इस दौरान विधायक के समर्थकों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. डिप्टी एसपी पालीवाल से बात करते हुए विधायक कैलाश मीणा बीच-बीच में नाराज भी हुए.
उन्होंने एक बार मेज पर हाथ मारा और इसके बाद पीड़ित के प्रार्थना पत्र को उठाकर जमीन पर फेंक दिया. सत्ता पक्ष के विधायक कैलाश मीणा इस दौरान लगातार थानेदार पर आग बबूला रहे. वह लगातार आरोप लगाते रहे कि थानेदार दलालों से घिरे रहते हैं और उन्हीं के दबाव में काम करते हैं.
‘थानेदार दलालों से घिरे…,’ BJP विधायक कैलाश मीणा ने छुए डिप्टी SP के पैर, हाथ भी जोड़े
2